comscore

Free Fire Max OB42 अपडेट हुआ रिलीज, FF Coins समेत मिलेंगे ये आइटम

Garena ने Free Fire MAX के लिए नया OB42 Update जारी किया है। इस अपडेट के साथ गेम में नया कैरेक्टर, नया गेम मोड समेत कई बदलाव देखने को मिलेंगे।

Published By: Harshit Harsh | Published: Oct 30, 2023, 03:51 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX के लिए नया OB42 Update जारी हो गया है।
  • इस नए अपडेट के साथ गेम में कई नए फीचर्स जुड़े हैं।
  • फ्री फायर क्वॉइन्स के लिए नया नियम बनाया गया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX के लिए OB42 अपडेट जारी हो गया है। गरेना ने इस अपडेट के पैच नोट को आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। कुछ सप्ताह पहले OB42 अपडेट को एडवांस सर्वर के लिए रोल आउट किया गया था। फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स के OB42 अपडेट के साथ प्लेयर्स को गेम में कई नए एक्सपीरियंस मिलने वाले हैं। Garena के इस बैटल रॉयल गेम के Clash Squad और Battle Royale मोड्स में कई अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा गेम में Zombie मोड्स के साथ-साथ नए फ्री फायर मैप्स भी मिलेंगे। आइए, जानते हैं Garena Free Fire MAX OB42 Updte में मिलने वाले नए फीचर्स के बारे में… news और पढें: Free Fire Max में Holi De Rang Bundle आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim

FF Coins

  • नए अपडेट के साथ प्लेयर्स को FF Coins मिलेंगे, जिसे प्लेयर्स क्वॉइन मशीन से प्राप्त कर पाएंगे। इस मशीन को फ्री फायर मैक्स के मिनी-मैप में पाया जाएगा।
  • इन क्वॉइन मशीन के पास जाने पर प्लेयर्स के स्क्वॉड के हर सदस्य को 200 FF क्वॉइन्स मिलेंगे।
  • फ्री फायर क्वॉइन्स कलेक्ट करने के बाद ये क्वॉइन मशीन अन्य टीम मेंबर्स के लिए कोई क्वॉइन प्रोड्यूस नहीं करेंगे।
  • इसके अलावा अपने शत्रु को गेम से बाहर करने पर 100 FF Coins मिलेंगे।
  • अगर, आप गेम से आउट हो जाते हैं, तो आपके द्वारा कलेक्ट किए गए FF क्वॉइन्स में से 40 प्रतिशत ही रख सकेंगे।
  • गेम में नॉक डाउन होने पर भी आपके द्वारा कलेक्ट किए गए FF Coins कम होंगे। इनमें से केवल 30 प्रतिशत क्वॉइन्स को ही आप रिवाइव कर पाएंगे यानी पुनः प्राप्त कर सकेंगे।

Active Skill Card

इसके अलावा बैटल रॉयल में प्लेयर्स को एक्टिव स्किल कार्ड के तौर पर नया आइटम मिलेगा। इस कार्ड को प्लेयर्स गेम में केवल एक बार ही इस्तेमाल कर सकेंगे। यही नहीं, नए OB42 अपडेट के साथ प्लेयर्स को नया Portal Go डिवाइस गेम में मिलेगा। इस डिवाइस का इस्तेमाल एक लोकेशन से दूसरे लोकेशन पर जाने के लिए किया जा सकता है। वहीं, प्लेयर्स को बैटल रॉयल मोड में गेम खेलते समय एनर्जाइजर भी मिलेगा, जिसका इस्तेमाल करने पर प्लेयर्स के 5 HP रिकवर हो जाएंगे और एक्यूरेसी भी 5 प्रतिशत बढ़ जाएगा। यह एनर्जाइजर 10 सेकेंड्स के लिए रहेगा। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 13 October 2025: मिलेंगे भर-भर के Diamonds, गोल्ड कॉइन्स, हथियार, स्किन्स और इमोट्स

नए गेम मोड्स

Free Fire MAX OB42 Update के साथ प्लेयर्स को Zombie Invastion Optimization और Triple Wolves Optimization मोड्स भी खेलने को मिलेंगे। यही नहीं, नए OB42 अपडेट के साथ गेम के बरमुडा मैप में लैंडस्केप जुडेगा। इसके अलावा गेम में Ignis नाम का नया कैरेक्टर भी जोड़ा जाएगा। इस कैरेक्टर के पास स्पेशल फ्लेम मिराज स्किल होगा। यही नहीं, गेम में नया क्लैश स्क्वॉड मोड- Epic Battle भी जोड़ा जाएगा। news और पढें: Free Fire Max में Riptide Vanguard बंडल पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim