
Free Fire Max Mission: फ्री फायर मैक्स में इवेंट आयोजित किए जाते हैं, जिनसे प्लेयर्स को प्रीमियम आउटफिट, कैरेक्टर, पेट, ग्लू वॉल और वेपन स्किन जैसे शानदार आइटम पाने का मौका मिलता है। इन्हें पाने के लिए डायमंड खर्च करने पड़ते हैं। इसके अलावा, गेम में डेली मिशन भी लाइव किए जा सकते हैं। इनके जरिए भी आइटम पाए जा सकते हैं। आइये, नीचे खबर में जानते हैं आज के डेली Newbie Missions की डिटेल…
फ्री फायर मैक्स में न्यूबी मिशन आ गए हैं। इन्हें पूरा करने पर Esprit Roadsprinter सेट मुफ्त में दिया जा रहा है। साथ ही, 1000 गोल्ड और नेम चेंज कार्ड भी मिल रहा है। इस कार्ड के माध्यम से आप बिना डायमंड यूज किए अपना निकनेम बदल सकते हैं। इन सभी आइटम के लिए कुछ टास्क को पूरा करना होगा, जिनकी लिस्ट यहां दी गई है।
1. फ्री फायर मैक्स में रोज दो डेली मिशन पूरे करने हैं।
2. BR- रैंक्ड मोड में 800 मीटर तक ट्रेवल करना है।
3. किसी भी मोड में कम से कम 5 प्लेयर्स को नॉक आउट करना है।
4. CS-रैंक्ड मोड में एक बार Booyah हासिल करना है।
न्यूबी मिशन्स में आउटफिट सेट के अलावा Booyah गन स्किन मिल रही है। इसे पाने के लिए गेमर्स को तीन बार ग्लू वॉल का इस्तेमाल करना होगा। रोज दो मिशन पूरे करने होंगे। CS रैंक्ड मोड में 1500 डैमेज पहुंचाना होगा और BR मोड में एक बार टॉप 10 में आना होगा।
आर्टिकल में ऊपर बताए गए सेट और वेपन स्किन को पाने के लिए आपका लेवल 12 या उससे ज्यादा होना चाहिए। तभी आप मिशन को एक्सेस कर पाएंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language