comscore

Free Fire Max Mission: फ्री में मिल रहा Esprit Roadsprinter सेट, पाने के लिए करें ये काम

Free Fire Max Mission: फ्री फायर मैक्स में Esprit Roadsprinter सेट और धांसू वेपन स्किन पाने का चांस मिल रहा है। इसके लिए गेम में मिल रहे कुछ मिशन को पूरा करना होगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 16, 2024, 01:30 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Mission: फ्री फायर मैक्स में इवेंट आयोजित किए जाते हैं, जिनसे प्लेयर्स को प्रीमियम आउटफिट, कैरेक्टर, पेट, ग्लू वॉल और वेपन स्किन जैसे शानदार आइटम पाने का मौका मिलता है। इन्हें पाने के लिए डायमंड खर्च करने पड़ते हैं। इसके अलावा, गेम में डेली मिशन भी लाइव किए जा सकते हैं। इनके जरिए भी आइटम पाए जा सकते हैं। आइये, नीचे खबर में जानते हैं आज के डेली Newbie Missions की डिटेल… news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today: बिना डायमंड के मिल रहे ढेरों रिवॉर्ड्स आज, अभी ऐसे पाएं

Free Fire Max Newbie Missions

फ्री फायर मैक्स में न्यूबी मिशन आ गए हैं। इन्हें पूरा करने पर Esprit Roadsprinter सेट मुफ्त में दिया जा रहा है। साथ ही, 1000 गोल्ड और नेम चेंज कार्ड भी मिल रहा है। इस कार्ड के माध्यम से आप बिना डायमंड यूज किए अपना निकनेम बदल सकते हैं। इन सभी आइटम के लिए कुछ टास्क को पूरा करना होगा, जिनकी लिस्ट यहां दी गई है। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes: Pet-Character समेत काफी कुछ मिल रहा फ्री, पाने के लिए करें रिडीम

news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 28 January 2026: फ्री में चाहिए Gun Skin-Diamonds, अभी करें नए कोड रिडीम

टास्क लिस्ट

1. फ्री फायर मैक्स में रोज दो डेली मिशन पूरे करने हैं।
2. BR- रैंक्ड मोड में 800 मीटर तक ट्रेवल करना है।
3. किसी भी मोड में कम से कम 5 प्लेयर्स को नॉक आउट करना है।
4. CS-रैंक्ड मोड में एक बार Booyah हासिल करना है।

मिशन पूरा करने के लिए क्या करें ?

  • गेम में मिलने वाले मिशन को पूरा करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें :-
  • अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
  • होम स्क्रीन के मिड लेफ्ट कॉर्नर में ‘Star’ ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • डे-6 पर जाकर टास्क लिस्ट चेक करें और उन मिशन को गेम में जाकर पूरा करें।
  • इसके बाद दोबारा टास्क लिस्ट में आएं और ‘Claim’ बटन पर टैप करें।

मिल रही गन स्किन

न्यूबी मिशन्स में आउटफिट सेट के अलावा Booyah गन स्किन मिल रही है। इसे पाने के लिए गेमर्स को तीन बार ग्लू वॉल का इस्तेमाल करना होगा। रोज दो मिशन पूरे करने होंगे। CS रैंक्ड मोड में 1500 डैमेज पहुंचाना होगा और BR मोड में एक बार टॉप 10 में आना होगा।

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

ध्यान देने वाली बात

आर्टिकल में ऊपर बताए गए सेट और वेपन स्किन को पाने के लिए आपका लेवल 12 या उससे ज्यादा होना चाहिए। तभी आप मिशन को एक्सेस कर पाएंगे।