Published By: Mona Dixit | Published: May 10, 2023, 03:48 PM (IST)
Garena Free Fire MAX में पहला Scorpio Top-Up इवेंट खत्म होने के बाद अब लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में एक और नया Scorpio Top-Up 2 इवेंट शुरू हो गया है। इसमें प्लेयर्स को नई थीम वाले तीन कॉस्मैटिक आइटम Pan – Scorpio, Motorike – Scorpio और Scorpio Glare मिल रहे हैं। हालांकि, इन आइटम्स को पाने के लिए प्लेयर्स को इन-गेम करेंसी यानी डायमंड खरीदने होंगे। और पढें: Free Fire Max में Merry in The Bones Bundle आज आधे Diamonds में पाओ, Daily Special लिस्ट हुई अपडेट
आमतौर पर इन्हें इन-गेम स्टोर से भी खरीदा जा सकता है। इसके लिए गेमर्स को अधिक रुपये देने होते हैं। वहीं, टॉप-अप इवेंट डायमंड के साथ-साथ प्लेयर्स को फ्री रिवॉर्ड भी देते हैं। इस कारण यह डायमंड खरीदने का एक अच्छा मौका होता है। इवेंट की डिटेल और रिवॉर्ड पाने का तरीका जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Free Fire Max में King Of Desert प्रीमियम Bundle मिल रहा फ्री, अभी करें Unlock
नया Scorpio Top-Up 2 फ्री फायर मैक्स में 9 नई को ऐड हो गया है और 15 मई तक चलेगा। इसका मतलब है कि प्लेयर्स के पास डायमंड खरीदकर रिवॉर्ड पाने के लिए अभी पर्याप्त समय है। हर रिवॉर्ड पाने के लिए उन्हें एक तय संख्या में डायमंड खरीदने होंगे। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 11 September: मुफ्त में जीतें Bundle और Character आज, नए कोड दे रहे पाने का मौका
इस तरह गेमर्स 500 डायमंड खरीदकर तीनों आइटम के लिए क्लैम कर पाएंगे, जो कि एक बड़ा टास्क नहीं है।
इस तरह आप डायमंड खरीदकर रिवॉर्ड पा सकेंगे।
100 डायमंड की कीमत 80 रुपये, 310 डायमंड की कीमत 240 रुपये, 520 डायमंड की कीमत 400 रुपये, 1060 डायमंड की कीमत 800 रुपये, 2180 डायमंड की कीमत 1600 रुपये और 5600 डायमंड की कीमत 4000 रुपये है।
इसका मतबल है कि आप 400 रुपये खर्च करके 520 डायमंड और तीन धमाल आइटम अपने नाम कर सकते हैं। इस मौका का लाभ उठाएं और समय रहते डायमंड खरीद लें।