Published By: Mona Dixit | Published: Jun 20, 2023, 05:07 PM (IST)
फ्री फायर मैक्स में एक नया Change Your Fate इवेंट लाइव हो गया है। इसमें प्लेयर्स आधे दाम में कई धमाल कॉस्मेटिक आइटम जैसे आउटफिट और लूट बॉक्स पा सकते हैं। हालांकि, यह तय नहीं है कि किस आइटम पर कितने प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। गेमर्स इस डिस्काउंट ऑफर के साथ केवल तीन आइटम खरीद सकते हैं। कम दाम में बेहतरीन आइटम पाने का यह अच्छा तरीका है। गेम के इस इवेंट की पूरी डिटेल जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
फ्री फायर मैक्स में यह नया इवेंट कल यानी 19 जून से शुरू हो गया है और 26 जून तक चलेगा। इसका मतलब है कि प्लेयर्स के पास रिवॉर्ड पाने के लिए काफी समय है। इवेंट डिस्काउंट के साथ कई आइटम दे रहा है। इस नए इवेंट में सबसे पहले आपको रेंडम एक डिस्काउंट प्रतिशत और प्राइज पूल मिलेगा। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
फिर आप अच्छा डिस्काउंट पाने के लिए अपना लक अजमा सकते हैं। पहले प्रयास के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी। आगे बढ़ने पर प्लेयर्स को प्रआइज पूल बदले और डिस्काउंट पाने दोनों के लिए इन-गेम करेंसी यानी डायमंड खर्च करने होंगे। आप प्राइज पूल से तीन आइटम सिलेक्ट कर सकते हैं और उन्हें डिस्काउंट के साथ पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
आइटम सीधे अकाउंट के Vault सेक्शन में भेज दिए जाएंगे और उन्हें आने में दस मिनट तक का समय लग सकता है। यदि आपको कोई ऐसा आइटम मिल रहा है, जो आपके पास है तो उन्हें FF टोकन में बदल दिया जाएगा। इसके अलावा, खरीदारी को वापस करने का कोई ऑप्शन नहीं है। इस कारण खरीदने से पहले प्राइज पूल को अच्छे से देख लें। उसके बाद ही आगे बढ़ें।