
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 04, 2024, 07:51 PM (IST)
Free Fire MAX भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में प्लेयर्स को मैदान में मौजूद अपने दुश्मनों को मारकर आगे बढ़ना होता है। दुश्मनों को मारने के लिए कई इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है। हालांकि, ये सभी आइटम्स इन-गेम करेंसी डायमंड्स के जरिए खरीदे जा सकते हैं। वहीं, डायमंड्स को असली पैसों से खरीदा जाता है। गेम में कई ऐसे प्रीमियम आइटम्स भी मौजूद हैं, जो कि काफी ज्यादा महंगे होते हैं। ऐसे में प्लेयर्स इन आइटम्स पर अपने पैसे खर्च नहीं करना चाहते। ऐसे ही प्रीमियम आइटम्स को फ्री में पाने के लिए गेम में कई इवेंट्स लाइव किए जाते हैं। ऐसा ही एक Mystery Shop इवेंट गेम में लाइव हो चुका है। इस मिस्ट्री शॉप के जरिए आप गेम में मौजूद प्रीमियम आइटम्स को डिस्काउंट में पा सकते हैं। आइए जानते इस इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Free Fire MAX में जून 2024 के लिए नया Mystery Shop इवेंट लाइव हो गया है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स गेम के प्रीमियम आइटम्स को डिस्काउंटेड डायमंड्स के जरिए खरीद सकेंगे। यह इवेंट प्लेयर्स को अपना लक अजमाने देता है। जैसे ही आप इस इवेंट पर जाएंगे, तो आपको कई नंबर चलने लगेंगे। आप जैसे Stop पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने डिस्काउंट अमाउंट आ जाएगा। जो भी डिस्काउंट अमाउंट आपके सामने आया है, उस डिस्काउंट के साथ आप यहां आइटम्स को खरीद सकेंगे। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
हमारे लक में हमें 83 प्रतिशत का डिस्काउंट मिला। इसके बाद गेम में मिलने वाले प्रीमियम आइटम्स को हम 83 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद सकेंगे। इसमें प्लेयर्स को Random डिस्काउंट दिया जाता है। इनमें आपका लक 10 प्रतिशत से लेकर 90 प्रतिशत तक का डिस्काउंट पा सकता है। Mystery Shop इवेंट आज 4 जून को लाइव किया गया है, जो कि 6 दिन तक लाइव रहेगा। ऐसे में आप 6 दिन तक इस मिस्ट्री शॉप से प्रीमियम आइटम को डिस्काउंट में खरीद सकेंगे। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
1. Crossroad Idol Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे हम 83 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 203 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
2. इसमें Pan- Crossroad Sign की कीमत 299 डायमंड्स है, जिसे आप 50 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
3. Blue Flame Draco (AK47) Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 6 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
4. Scorpio Shatter (M1014) Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 6 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
5. Dribble King की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे हम 101 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
6. Lucky Koi (Head) की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे 67 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
7. Gloo Wall- Taunting Dino की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे हम 67 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
8. Rockie की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे हम 33 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
9. Dragon (Facepaint) की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे हम 16 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
10. The Golden की कीमत 299 डायमंड्स है, जिसे हम 50 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
11. BP S1 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे हम 6 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
12. Katana- Indigo Burn की कीमत 299 डायमंड्स है, जिसे हम 50 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
13. Sports Shoes (Blue) की कीमत 149 डायमंड्स है, जिसे हम 25 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
14. Backpack- Soul of the Pirate की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे हम 67 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।