
Free Fire MAX में एक नया Midnight Fist Faded Wheel आ गया है। इसमें प्लेयर्स को कई कॉस्मेटिक आइटम मिल रहे हैं, जिसमें Pet Food से लेकर Fist – Midnight Knuckles तक, काफी कुच शामिल है। इन आइटम को बिना डायमंड के रिवॉर्ड के तौर पर पा सकते हैं। इन रिवॉप्ड को पाने के लिए प्लेयर्स को कोई टास्क भी नहीं करना होगा। आइये, डिटेल में जानते हैं।
Free Fire MAX में Midnight Fist Faded Wheel लाइव हो गया है। यह अगले 14 दिनों के लिए गेम में लाइव रहेगा। अन्य फेडेड व्हील की तरह ही इसमें भी प्लेयर्स को पूरे प्राइज पूल में से उन दो रिवॉर्ड को सिलेक्ट करके रिमूव करना होगा, जिन्हें आप पाना नहीं चाहते हैं। साथ ही, बता दें कि आपके स्पिन करने पर हर बार अलग रिवॉर्ड मिलेगा, एक बार मिल चुका आइटम दोबारा नहीं दिया जाएगा।
प्लेयर्स के पास फ्री में आइटम पाने का अच्छा मौका है। वे कुछ ही डायमंड करके धमाकेदार रिवॉर्ड पा सकते हैं। ये आइटम न सिर्फ प्लेयर्स के गेम को मजेदार बनाएं बल्कि जीतने में भी मदद करेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language