
Free Fire Max Lucky Wheel: फ्री फायर मैक्स और स्क्विड गेम की साझेदारी से गेम में न केवल गेमिंग इवेंट को लाइव किया गया बल्कि वेब सीरीज के कैरेक्टर द्वारा इस्तेमाल किए गए आइटम Front Man और Deer VIP मास्क को जोड़ा गया है, जिनकी कीमत बहुत ज्यादा है। अच्छी बात यह है कि इन दोनों आइटम को कम डायमंड में अनलॉक करने का चांस मिल रहा है। अगर आप भी इन आइटम को पाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम आने वाली है। यहां आपको मास्क क्लेम करने की पूरी जानकारी विस्तार से मिलेगी।
दरअसल, Free Fire Max में लकी व्हील इवेंट चल रहा है। यह लक बेस्ड इवेंट है। इसमें मिलने वाले डायमंड और डिस्काउंट से फ्रंट मैन और डीयर वीआईपी फेस मास्क के साथ-साथ Universal EVO Token क्रेट, गोल्ड वो गिफ्ट, इमोट, बंडल, ग्लू वॉल और कटाना स्किन जैसे रेयर आइटम को कम दाम में अनलॉक किया जा सकेगा।
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि लकी व्हील एक लक बेस्ड इवेंट है। इसमें मिलने वाली डायमंड की संख्या और डिस्काउंट आपकी किस्मत पर निर्भर करेगा। इसके लिए आपको Free बटन पर टैप करना होगा। इसके बाद आपको 9 डायमंड, 99 डायमंड, 50%, 80%, 75%, 55%, 60% या फिर 70% डिस्काउंट मिलेगा, जिससे आप इवेंट में मिलने वाले आइटम को सस्ते में क्लेम कर सकते हैं। इससे आपको प्रीमियम आइटम के लिए ज्यादा डायमंड खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्री फायर मैक्स का लकी व्हील इवेंट गेमर्स के लिए अगले 5 दिन तक लाइव रहेगा। यह गेमिंग 18 जुलाई को लाइव हुआ था।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language