
Free Fire MAX में नया Lucky Wheel इवेंट लाइव हो गया है। इस इवेंट के जरिए आपको फ्री डायमंड्स और एक से बढ़कर एक रिवॉर्ड पाने का मौका मिल रहा है। हालांकि, जैसे कि इवेंट के नाम से समझ आता है इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए प्लेयर को पहले लकी व्हिल को घुमाना होगा। इसके बाद प्लेयर के लक में जो आएगा, उसी के हिसाब से उसे इस इवेंट में मिलने वाले रिवॉर्ड प्राप्त होंगे। रिवॉर्ड की बात करें, तो इस इवेंट में Turquoise Tech Bundle Male, Majestic Prowler (Woodpecker) Token Crate, BP S1 Token Crate, Carnival Carnage Weapon Loot Crate आदि पाने का मौका मिल रहा है।
Free Fire MAX के Lucky Wheel की बात करें, तो यह इवेंट अगले 5 दिन तक लाइव रहने वाला है। लकी व्हिल में 9 डायमंड्स से लेकर 80 प्रतिशत तक का ऑफ मिल रहा है। ऐसे में व्हिल जिस भी ऑप्शन पर रुकेगा, प्लेयर को उसका फायदा होगा। उदाहरण के तौर पर यदि व्हिल 80 प्रतिशत डिस्काउंट पर रूका, तो आपको इस इवेंट में मिलने वाले रिवॉर्ड पर 80 प्रतिशत तक का ऑफ मिलेगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफ सिर्फ किसी एक रिवॉर्ड पर ही उपलब्ध होगा।
1. 9 डायमंड्स
2. 99 डायमंड्स
3. 50 प्रतिशत ऑफ
4. 55 प्रतिशत ऑफ
5. 60 प्रतिशत ऑफ
6. 70 प्रतिशत ऑफ
7. 75 प्रतिशत ऑफ
8. 80 प्रतिशत ऑफ
1. Turquoise Tech Bundle Male
2. Majestic Prowler (Woodpecker) Token Crate
3. BP S1 Token Crate
4. Carnival Carnage Weapon Loot Crate
5. Mr. Nutcracker Weapon Loot Crate
6. Scar- Old Fashioned
7. Katana- Hypercore Bundle
8. Dagger- Scorpio
1. इवेंट में हिस्सा लेने के लिए आपको सबसे पहले Free Fire MAX गेम अपने फोन में ओपन करना है।
2. इसके बाद इवेंट सेक्शन में जाकर Lucky Wheel इवेंट बैनर पर टैप करना होगा।
3. अब आपके सामने यह इवेंट ओपन हो जाएगा।
4. अब आपको व्हिल घुमाना है और जो भी रिजल्ट आता है, उसका फायदा उठाकर आप रिवॉर्ड पा सकते हैं।
यदि आपको व्हिल घुमाने पर 80 प्रतिशत तक का ऑफ मिलता है, तो आप रिवॉर्ड्स को 80 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ पा सकेंगे। Turquoise Tech Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, लेकिन इसे आप 179 डायमंड्स में ही पा सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language