comscore

Free Fire Max में नहीं लगा रहा परफेक्ट हेडशॉट, बस करें यह छोटा सा काम

Free Fire Max में हर कोई हेडशॉट नहीं लगा पता है। हालांकि, गेम की सेटिंग में थोड़ा बहुत बदलाव किया जाएं, तो सिर पर निशाना लगाया जा सकता है। हम आपको नीचे गेम की बेहतरीन सेटिंग्स के बारे में बताएंगे, जो आपके बहुत काम आएंगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 25, 2024, 10:32 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire Max में हेडशॉट लगाना बहुत मुश्किल है
  • सेटिंग में बदलाव किया जाए, तो सिर पर निशाना लगाया जा सकता है
  • इससे गेम जीतने में मदद मिलती है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में हेडशॉट लगाकर विरोधी को धाराशाई किया जा सकता है। इससे गेम में हर बार जीत दर्ज करने में मदद मिलती है। हालांकि, यह शॉट लगाना बिल्कुल भी आसान नहीं है। इसके लिए लगातार अभ्यास करने के साथ-साथ सेटिंग्स में भी बदलाव करना पड़ता है। अगर आपसे भी गेम में हेडशॉट नहीं लगता है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको यहां तरीका बताने के साथ बेहतरीन सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप आसानी से गेम में परफेक्ट हेडशॉट लगा पाएंगे। आइए जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max के सबसे तगड़े Top-5 Characters, दुश्मन पर पड़ेंगे बहुत भारी

Free Fire Max की सेटिंग में करें यह बदलाव

फ्री फायर मैक्स में सिर पर निशाना लगाकर जीता जा सकता है। इससे गेम जीतने में मदद मिलती है और गेमिंग परफॉर्मेंस में सुधार होता है। इसके लिए आपको सेंसिटिविटी सेटिंग में बदलाव करना होगा। आपको इस सेटिंग को हाई करना होगा, जिससे स्क्रीन पर मूवमेंट फास्ट हो जाएगी। इससे फायदा यह होगा कि आप गेम में तेजी से दुश्मन के सिर को टारगेट करके शॉट लगा पाएंगे। इसमें महारत हासिल करने के लिए गेम के ट्रेनिंग मोड में जाकर प्रैक्टिस करनी होगी। news और पढें: Free Fire Max में जीत की राह बनानी है आसान, अभी अपनाएं काम के Tips

1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
2. ट्रेनिंग मोड में जाएं।
3. इसके बाद अपने टारगेट के करीब जाएं।
4. टारगेट के सिर पर क्रॉसहेयर को लगाएं।
5. अब फायर करें।
6. बुलेट सीधा सिर में जाकर लगेगी।
7. इस तरह आपको 15 से 20 दिन तक अभ्यास करना है। इससे आपको काफी हद तक लाभ होगा। news और पढें: Free Fire Max में आते ही हो जाते हैं नॉक आउट, खेलते वक्त अपनाएं स्मार्ट Tips, सर्वाइव करना होगा आसान

जनरल सेटिंग में करें ज्यादा चेंज

सेंसिटिविटी सेटिंग के साथ जनरल और अन्य सेटिंग में थोड़ा बहुत बदलाव करें। इन सेटिंग को 50 से 90 प्रतिशत तक सेट करें। इससे परफेक्ट हेडशॉट लगाने में आसानी होगी।

फ्री फायर इंडिया

फ्री फायर इंडिया अपनी लॉन्चिंग को लेकर पिछले कई महीनों से चर्चा में बना हुआ है। इस गेम से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट आई है।

इससे पता चला है कि गेम डेवलपर गरेना ने फ्री फायर इंडिया के सर्वर को भारत में शिफ्ट किया है। इससे संकेत मिल रहा है कि गेम को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन गेम मेकर ने अभी तक इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।