comscore

Free Fire Max में पर्पल कैप के साथ फ्री में मिल रहे 2000 गोल्ड कॉइन, गेमर्स ऐसे करें क्लेम

Free Fire Max में 'Win The Purple Cap' चल रहा है, जिसमें 2000 गोल्ड कॉइन और पर्पल कैप दी जा रही है। इसके अलावा, गन स्किन को भी प्राप्त करने का चांस मिल रहा है।

Published By: Ajay Verma | Published: May 16, 2025, 12:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में IPL 2025 टूर्नामेंट से इंसपायर्ड Booyah Premier League (BPL) चल रही है। इसमें कई सारे मिनी इवेंट लाइव हैं। इनमें से एक ‘Win The Purple Cap’ है, जिसमें पर्पल कैप और 2000 गोल्ड कॉइन मुख्य रिवॉर्ड के तौर पर दिए जा रहे हैं। इसके साथ गोल्ड रॉयल वाउचर और वेपन स्किन भी मिल रही है। अगर आप भी इन रिवॉर्ड को अपने नाम करना चाहते हैं, तो नीचे क्लेम करने का पूरा तरीका बताया गया है। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire Max का इवेंट

फ्री फायर मैक्स का Win The Purple Cap इवेंट 15 मई को लाइव हुआ था, जो 25 मई 2025 तक लाइव रहेगा। इस बीच गेमर्स कुछ टास्क पूरे करके 2000 Gold Coins, Purple Cap, Gold Royale Voucher और Dragon Mob गन स्किन पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

टास्क लिस्ट

  • गेम में गोल्ड रॉयल वाउचर को क्लेम करने के लिए एक बार Cricket Island Mode खेलना होगा।
  • 2000 गोल्ड कॉइन पाने के लिए गेमर्स को तीन बार क्रिकेट आइलैंड मोड खेलना होगा।
  • पांच बार क्रिकेट आइलैंड मोड खेलने पर ड्रैगन मॉब स्किन मिलेगी।
  • आठ बार क्रिकेट आइलैंड मोड खेलने पर पर्पल कैप ईनाम के रूप में मिलेगी।

कैसे करें रिवॉर्ड क्लेम

यहां रिवॉर्ड क्लेम करने के स्टेप बताए गए हैं :-

1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
2. होम स्क्रीन पर बने इवेंट सेक्शन में जाएं।
3. यहां आपको टॉप पर Booyah Premier League दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
4. फिर विन द पर्पल कैप पर क्लिक करें।
5. टास्क पढ़कर उसे पूरा कर लें।
6. इस बाद दोबारा इस सेक्शन में आएं और क्लेम बटन दबाएं।
7. इसके बाद आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

गेम डेवलपर गरेना का कहना है कि इस तरह के टास्क बेस्ड इवेंट को खासतौर पर गेमर्स के लिए लाया जाता है। इन इवेंट से प्रीमियम आइटम बिना डायमंड के अनलॉक करने का सुनहरा मौका मिलता है। इससे डायमंड की भी बचत होती है।