Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 05, 2025, 04:26 PM (IST)
AI
Free Fire Max में 8वीं सालगिरह (8TH Anniversary) का जश्न पिछले कई दिनों से चल रहा है। इसे मद्देनजर रखते हुए गेम में आए दिन नए गेमिंग इवेंट शुरू किए जा रहे हैं। इन ही में से एक 8TH Anniversary Parkour इवेंट है। इसमें कुछ खास टास्क को पूरा करके गोल्ड कॉइन और वेपन स्किन पाई जा सकती हैं। अगर आप भी फ्री में स्किन व गोल्ड कॉइन प्राप्त करना चाहते हैं, तो हम आपको इवेंट और उसमें मिलने वाले टास्क की पूरी डिटेल देंगे। और पढें: Free Fire Max में Hot Pink Hound Bundle आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Free Fire Max में 8TH Anniversary Parkour इवेंट को 4 जुलाई को लाइव किया गया था, जो 13 जुलाई 2025 तक चलेगा। इस दौरान गेमर्स गेम में मौजूद Anniversary Parkour को खेलकर गोल्ड कॉइन फ्री में पा सकते हैं। इसके साथ प्रीमियम वेपन लूट क्रेट को ओपन करके स्किन को क्लेम किया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max में बिना डायमंड के मिल रहा Morse कैरेक्टर, ऐसे करें अनलॉक
1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
2. इवेंट सेक्शन में जाएं।
3. 8TH Anniversary टैब पर क्लिक करें।
4. यहां आपको टॉप पर Anniversary Parkour मिलेगा, उसमें दिए गए टास्क को पूरा करें।
5. फिर दोबारा इस सेक्शन में आएं और क्लेम बटन पर टैप करें। इसके बाद आपको रिवॉर्ड मिल जाएगा। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 20 January 2026: गेमर्स के लिए खुशखबरी, Emote-Vehicle स्किन मिल रही फ्री
नोट : यह टास्क इवेंट है। इसमें दिए गए टास्क को पूरा करके रिवॉर्ड पाए जा सकते हैं। इसमें एक भी डायमंड यूज नहीं होता है।