comscore

Free Fire Max में Digital Dasher स्किन के साथ 500 गोल्ड कॉइन मिल रहे फ्री, अभी ऐसे पाएं

Free Fire Max गेमर्स के लिए 8TH Anniversary Parkour इवेंट लाया गया है। इसमें 500 गोल्ड कॉइन और Star Soul-Digital Dasher वेपन स्किन मिल रही है, जिन्हें मुफ्त में पाया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 05, 2025, 04:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में 8वीं सालगिरह (8TH Anniversary) का जश्न पिछले कई दिनों से चल रहा है। इसे मद्देनजर रखते हुए गेम में आए दिन नए गेमिंग इवेंट शुरू किए जा रहे हैं। इन ही में से एक 8TH Anniversary Parkour इवेंट है। इसमें कुछ खास टास्क को पूरा करके गोल्ड कॉइन और वेपन स्किन पाई जा सकती हैं। अगर आप भी फ्री में स्किन व गोल्ड कॉइन प्राप्त करना चाहते हैं, तो हम आपको इवेंट और उसमें मिलने वाले टास्क की पूरी डिटेल देंगे। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire Max 8TH Anniversary Parkour

Free Fire Max में 8TH Anniversary Parkour इवेंट को 4 जुलाई को लाइव किया गया था, जो 13 जुलाई 2025 तक चलेगा। इस दौरान गेमर्स गेम में मौजूद Anniversary Parkour को खेलकर गोल्ड कॉइन फ्री में पा सकते हैं। इसके साथ प्रीमियम वेपन लूट क्रेट को ओपन करके स्किन को क्लेम किया जा सकता है। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

रिवॉर्ड

  • 500 Gold Coins
  • Star Soul Weapon Loot Crate
  • Digital Dasher Weapon Loot Crate

टास्क

  • गेम में एक बार Anniversary Parkour खेलने पर 500 गोल्ड कॉइन को क्लेम किया जा सकता है।
  • फ्री फायर मैक्स में दो बार Anniversary Parkour खेलने पर Star Soul वेपन लूट क्रेट मिल रही है।
  • इस गेम में तीन बार Anniversary Parkour खेलने पर Digital Dasher वेपन लूट क्रेट दी जा रही है।

कैसे एक्सेस करें गेमिंग इवेंट

1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
2. इवेंट सेक्शन में जाएं।
3. 8TH Anniversary टैब पर क्लिक करें।
4. यहां आपको टॉप पर Anniversary Parkour मिलेगा, उसमें दिए गए टास्क को पूरा करें।
5. फिर दोबारा इस सेक्शन में आएं और क्लेम बटन पर टैप करें। इसके बाद आपको रिवॉर्ड मिल जाएगा। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

नोट : यह टास्क इवेंट है। इसमें दिए गए टास्क को पूरा करके रिवॉर्ड पाए जा सकते हैं। इसमें एक भी डायमंड यूज नहीं होता है।