comscore

Free Fire Max में मिल रही Valentines Fox Pet Skin, ऐसे आधे दाम में करें Claim

Free Fire Max में Valentines Fox Pet Skin को आप सिर्फ 99 डायमंड्स में पा सकते हैं। इसे Daily Special सेक्शन में ए़ड किया गया है। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Dec 16, 2025, 06:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में आज Valentine’s Fox Pet Skin पाने का मौका मिल रहा है। इस पेट स्किन को आप गेम में आज आधी कीमत में खरीद सकते हैं। जी हां, गेम डेवलपर कंपनी ने इसे Daily Special सेक्शन में एड किया है। इस वजह से यह पेट स्किन आपको आज हाफ रेट में मिलने वाली है। सिर्फ पेट स्किन ही नहीं बल्कि डेली स्पेशल से आप यूनिक फीमेल बंडल और Gloo Wall Skin को भी फ्री पा सकेंगे। यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max OB52 Update: Thorny Desire Bundle से लेकर Foxlight Phantom Bundle तक गेम में ये 3 शानदार बंडल्स की एंट्री

Free Fire Max में Daily Special सेक्शन डेली अपडेट होता है। इस सेक्शन के जरिए आप गेम के आइटम्स को आधी कीमत में खरीद पाते हैं। इसके पीछे की वजह इस सेक्शन में मिलने वाला डिस्काउंट ऑफर है। जी हां, इस सेक्शन में सभी इन-गेम आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। इसका मतलब यह है कि इस सेक्शन में मिलने वाले आइटम्स को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यदि किसी आइटम की कीमत 100 डायमंड्स है, तो आप इसे हाफ रेट में यानी 50 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। जैसे कि हमने बताया आज इस सेक्शन से आप Valentine’s Fox Pet Skin को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां देखें इस सेक्शन में मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max OB52 Update आने के बाद लाइव हुआ नया इवेंट, 3000 Gold और बैनर मिल रहा फ्री

Daily Special

1. Dreamy Club (Shoes) news और पढें: Free Fire Max OB52 Update हुआ लाइव, Neon City के साथ मिलेगा Morse कैरेक्टर, ऐसे करें डाउनलोड

Dreamy Club (Shoes) की कीमत 349 डायमंड्स की है, जिसे आप डेली स्पेशल से 174 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

2. BP S4 Token Crate

BP S4 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि आपको 20 डायमंड्स में मिलेगा।

3. Song of Hana Bundle

Song of Hana Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जो कि आपको 599 डायमंड्स में मिलेगा।

4. Death Guardian Gloo Wall skin

Death Guardian Gloo Wall skin की कीमत 599 डायमंड्स है, जो कि आज आपको 299 डायमंड्स में मिलेगा।

5. Valentine’s Fox Pet Skin

Valentine’s Fox Pet Skin की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे 99 डायमंड्स में आज खरीदा जा सकेगा।

6. Burning (M14+ SPAS120 Weapon Loot Crate)

Burning (M14+ SPAS120 Weapon Loot Crate) की कीत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकेंगे।