
Free Fire Max में आज Metallic Swordmaster बंडल पाने का मौका मिल रहा है। यह एक खास बंडल है, जिसके जरिए आप गेम में अपने कैरेक्टर को बिल्कुल नया लुक दे सकते हैं। इस बंडल में टॉप, बॉटम, शूज, हेड व मास्क जैसे आइटम्स शामिल है। बता दें, इस बंडल को Garena ने Daily Special स्टोर में एड किया है। फ्री फायर मैक्स गेम में डेली आइटम्स अपडेट होते हैं, जिसे आप उसकी आधी कीमत में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।
Free Fire Max के Daily Special सेक्शन की बात करें, तो इस सेक्शन में डेली गेम डेवलपर कंपनी नए-नए आइटम्स को एड करती है। इन आइटम्स को आप गेम में आधी कीमत में खरीद सकते हैं। जी हां, दरअसल इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप उन आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। आज इस स्टोर के जरिए प्लेयर्स को Metallic Swordmaster Bundle, Cubic Bunny व Ferocious Gloo Wall Skin पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें सभी आइटम्स की लिस्ट।
1. BP S9 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल सेक्शन से 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।
2. Metallic Swordmaster Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जो कि डेली स्पेशल स्टोर में 599 डायमंड्स में मिलेगा।
3. Cubic Bunny की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में पा सकते हैं।
4. Iron की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है।
5. MP40 Sneaky Clown Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि आपको 20 डायमंड्स में मिल रहा है।
6. Ferocious Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि 199 डायमंड्स में मिल रहा है।
Author Name | Manisha
Select Language