
Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स रोजाना डेली स्पेशल स्टोर के अपडेट होने का इंतजार करते हैं। फाइनली आज के लिए गेम डेवलपर कंपनी ने स्टोर को अपडेट कर दिया है। आज इस सेक्शन से प्लेयर्स Free Spirit Bundle और Moon Flip Emote जैसे आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। बंडल की बात करें, तो यह एक प्रीमियम रेयर बंडल है, जिसकी कीमत 1199 डायमंड्स है। हालांकि, इस बंडल को आप आज डेली स्पेशल स्टोर से सस्ते में खरीद सकेंगे। इतना ही नहीं Moon Flip इमोट के जरिए आप अपने कैरेक्टर के लिए यूनिक एक्शन भी पा सकते हैं। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
जैसे कि हमने बताया Free Fire Max में Daily Special सेक्शन अपने नाम की ही तरह काफी स्पेशल है। यह सेक्शन रोजाना अपडेट होता है और डेली इसमें 6 नए आइटम्स को एड किया जाता है। इस स्टोर में मौजूद सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आपको उन आइटम्स को हाफ रेट में खरीदने का मौका मिलता है। यह स्टोर नए आइटम्स खरीदने के साथ-साथ इन-गेम करेंसी Diamonds बचाने का भी एक अच्छा जरिया है। आज इस स्टोर से आप Free Spirit Bundle और Moon Flip Emote जैसे आइटम्स को पाया जा सकता है। यहां देखें आज मिलने वाले सभी आइटम्स की लिस्ट।
1. Flying Pan Skyboard की कीमत 299 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर से 149 डायमंड्स में पा सकते हैं।
2. BP S7 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि आज 20 डायमंड्स में मिल रहा है।
3. Free Spirit Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आप 599 डायमंड्स में आज क्लेम कर सकते हैं।
4. Azure Annihilation (Head) की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि 199 डायमंड्स में मिल रहा है।
5. Moon Flip Emote की कीमत 199 डायमंड्स है, जो कि 99 डायमंड्स में मिल रहा है।
6. Killspark Shinobi Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language