Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 28, 2026, 05:05 PM (IST)
Free Fire Max गेम में Faded Wheel इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट में हिस्सा लेकर आप Malevolent Shrine Effect को फ्री पा सकते हैं। यह इस गेम का एक लक रॉयल गेम है, जिसमें आपको अपने सामने दिखने वाले रिवॉर्ड लिस्ट से दो रिवॉर्ड्स को रिमूव करना होता है। जैसे ही आप 2 रिवॉर्ड्स को लिस्ट से रिमूव करेंगे, वैसे ही आपके सामने 8 रिवॉर्ड्स की लिस्ट आ जाएगी। अब आप अपना लक सिर्फ 8 रिवॉर्ड्स के लिए ही अजमाएंगे, जिसके लिए आपको सिर्फ 8 बार ही स्पिन करना होगा। आइए जानते हैं इस इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max खेलने वालों के लिए खुशखबरी, फ्री में मिल रही स्पेशल Jujutsu Kaisen व्हीकल स्किन
गेम में Free Fire Max का Faded Wheel इवेंट लाइव हो गया है। जैसे कि हमने बताया यह इस इवेंट का एक लक रॉयल इवेंट है, जिसमें आपको स्पिन करके रिवॉर्ड्स के लिए अपना लक अजमाना होता है। हर स्पिन पर आपको 1 रिवॉर्ड फ्री मिलेगा। वहीं, ग्रैंड प्राइज 8वें स्पिन के अंदर यकिनन आपका होगा। लक रॉयल इवेंट में किसी भी रिवॉर्ड को फ्री पाने के लिए आपको अपना लक ट्राई करना होता है, जिसके लिए स्पिन करना होता है। इस गेम में स्पिन के लिए इन-गेम करेंसी Diamonds का इस्तेमाल होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, गेम में डायमंड्स को असली पैसों से खरीदा जाता है। यहां जानें इस इवेंट में स्पिन की कीमत। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 28 January 2026: फ्री में चाहिए Gun Skin-Diamonds, अभी करें नए कोड रिडीम
Faded Wheel इवेंट में स्पिन करने के लिए आपको इन-गेम करेंसी Diamonds खर्च करनी होती है। वैसे तो इस इवेंट में 1 स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स, दूसरे स्पिन की कीमत 19 डायमंड्स, तीसरे स्पिन की कीमत 39 डायमंड्स, चौथे स्पिन की कीमत 69 डायमंड्स, पांचवे स्पिन की कीमत 99 डायमंड्स, छठे स्पिन की कीमत 149 डायमंड्स, सातवें स्पिन की कीमत 199 डायमंड्स और आठवें स्पिन की कीमत 499 डायमंड्स है। हालांकि, इस इवेंट में आपको स्पिन पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में पहले स्पिन की कीमत 4 डायमंड्स, दूसरे स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स, तीसरे स्पिन की कीमत 39 डायमंड्स, चौथे स्पिन की कीमत 69 डायमंड्स, पांचवे स्पिन की कीमत 99 डायमंड्स, छठे स्पिन की कीमत 149 डायमंड्स, सातवें स्पिन की कीमत 199 डायमंड्स और आठवें स्पिन की कीमत 499 डायमंड्स है। और पढें: Free Fire Max में फ्री मिल रहा TV Time इमोट, Step Up Emotes इवेंट गेम में हुआ शुरू
1. Malevolent Shrine Effect
2. Jujutsu Universal Token
3. 2x Jujutsu Universal Token
4. Cube Fragment
5. Pet Food
6. Vector Taunting Smile Weapon Loot Crate
7. Sharp Tactician (USP + USP-2) Weapon Loot Crate
8. 2x Jujutsu Universal Token
1. सबसे पहले फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
2. इसके बाद स्टोर सेक्शन पर जाएं।
3. यहां आपको Faded Wheel Event का बैनर दिखेगा। इस बैनर पर क्लिक करके आप इवेंट से जुड़ी डिटेल्स पा सकेंगे।