
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 17, 2025, 04:06 PM (IST)
Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स में डेली स्पेशल स्टोर अपडेट हो गया है। इस स्टोर से आज आप Bhangra Emote और Taekwondoin Bundle जैसे आइटम्स को पा सकते हैं। फ्री फायर मैक्स में कई तरह के इन-गेम आइटम्स मिलते हैं। इन आइटम्स के जरिए गेम में आपकी परफॉर्मेंस शानदार होती है। इसके अलावा, गेम जीतने और दुश्मनों से लड़ने में भी मदद मिलती है। हालांकि, यहां सिर्फ एक परेशानी यह है कि गेम में पसंदीदा आइटम्स को खरीदने के लिए खूब सारी इन-गेम करेंसी डायमंड्स को खर्च करना पड़ता है। यदि आप फ्री फायर मैक्स खेलते हैं, तो जानते ही होंगे कि गेम में डायमंड्स को असली पैसों से खरीदा जा सकता है। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
ऐसे में प्लेयर्स गेम में Daily Special स्टोर का रूख करते हैं। यह Free Fire Max गेम का एक खास सेक्शन है, जहां रोजाना नए-नए आइटम्स को एड किया जाता है। इन आइटम्स को गेम में खरीदने के लिए आपको पूरे डायमंड्स भी खर्च नहीं करने होते। जी हां, इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप उन सभी आइटम्स को हाफ रेट में खरीद सकते हैं। जैसे कि हमने बताया आज इस स्टोर से आप Bhangra Emote और Taekwondoin Bundle जैसे आइटम्स को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां देखें सभी रिवॉर्ड्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
1. BP S10 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर से 20 डायमंड्स में पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका
2. Taekwondoin Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि डेली स्पेशल स्टोर में आज आपको 449 डायमंड्स में मिल रहा है।
3. Ranger की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में पा सकते हैं।
4. Mini Uzi Amber Megacypher Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
5. Grey Techwear Pants की कीमत 249 डायमंड्स है, जो कि आज आपको 124 डायमंड्स में मिल रहा है।
6. Bhangra Emote की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 डायमंड्स में पा सकते हैं।