Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 02, 2025, 09:43 AM (IST)
Free Fire MAX में गेमर्स के लिए खास Evo Vault इवेंट लाइव कर दिया गया है। इस शानदार इवेंट में कमाल की वेपन स्किन मेन रिवॉर्ड के तौर पर दी जा रही हैं। इनके उपयोग से गन को नया लुक दिया जा सकता है। साथ ही, उसकी पावर को कई गुना बढ़ाया जा सकता है। अगर आप भी वेपन स्किन यूज करना पसंद करते हैं और फ्री में पाना चाहते हैं, तो यह गेमिंग आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है। यहां आपको नए इवेंट और उससे रिवॉर्ड पाने की पूरी डिटेल दी जाएगी। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 21 October 2025: आ गए आज के रिडीम कोड्स, Diamonds-Bundle मिलेंगे FREE
Free Fire MAX का Evo Vault इवेंट गेमर्स के लिए अगले 29 दिन तक लाइव रहेगा। इस दौरान Evil Howler और Infernal Draco जैसी प्रीमियम गन स्किन को अनलॉक करके क्लेम किया जा सकेगा। इसके अलावा, आर्मर क्रेट, लक रॉयल वाउचर और बॉन फायर जैसे आइटम को भी पाने का मौका मिलेगा। और पढें: Free Fire MAX redeem codes for 20 October 2025: दिवाली के दिन फ्री में पाएं Diamonds, वेपन स्किन्स और गोल्ड
और पढें: Free Fire Max में शुरू हुआ Diwali Ring इवेंट, फ्री में मिल रहा धांसू Volcanic Might बंडल
बता दें कि फ्री फायर मैक्स में एक्टिव इवो वॉल्ट एक लक रॉयल इवेंट है। इस खास गेमिंग इवेंट में मिलने वाले रिवॉर्ड गेमर्स की किस्मत पर निर्भर करेंगे। इससे ईनाम पाने के लिए गेमर्स को डायमंड खर्च करके स्पिन करना होगा।
इवो वॉल्ट इवेंट से रिवॉर्ड पाने के लिए गेमर्स को 1 बार स्पिन करने के लिए 20 डायमंड का उपयोग करना होगा। वहीं, 10+1 यानी 11 बार स्पिन करने के लिए 200 डायमंड खर्च करने होंगे। हर बार स्पिन करने पर डायमंड की संख्या बढ़ जाएगा और एक बार पाए गए रिवॉर्ड को दोबारा क्लेम नहीं किया जा सकेगा।
1. अपने एंड्रॉइड फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन कर लें।
2. स्टोर सेक्शन में जाएं।
3. यहां आपको टॉप पर EVO Vault इवेंट दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
4. फिर स्पिन बटन पर क्लिक करके स्पिन करें।
5. इसके बाद आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।