Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Oct 14, 2023, 06:03 PM (IST)
Free Fire MAX में कई कॉस्मेटिक आइटम मिलते हैं, जिन्हें प्लेयर्स द्नारा काफी पसंद किया जाता है। प्लेयर्स के लोकप्रिय कॉस्मेटिक आइटम में से एक इमोट भी है। गेम में समय-समय पर नए इमोट आते हैं। हालांकि, लिजेंड्री और रेयर इमोट्स के कुछ ही समय के लिए लाया जाता है। गेम में आने वाले कई नए इमोट्स को तो प्लेयर्स के बीच इतना पसंद किया जाता है कि उनके जाने के बाद गेमर्स उनकी मांग करते हैं। आज हम ऐसे इमोट्स की बात करने वाले हैं, जो Garena को फ्री फायर मैक्स में वापस लाने चाहिए। और पढें: Free Fire Max में Bura Na Mano Emote पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
टी टाइम फ्री फायर मैक्स का एक जबरदस्त इमोट है। इसे कुछ समय पहले गेम में लाया गया था। इस इमोट को खास इवेंट के साथ गेम में लाया जाता है। प्लेयर्स समय-समय पर गेम में इस इमोट को चेक करते रहते हैं। जब आप इस कैरेक्टर का यूज करेंगे तो आपको कैरेक्टर कुर्सी पर बैढ़ा दिखाई देगा। इस कारण यह प्लेयर्स के बीच काफी लोकप्रिय है और डेवलपर को इसे गेम में वापस लाना चाहिए। और पढें: Free Fire Max में Yuji Itadori वेपन स्किन मिल रही फ्री, जानें कैसे करें Claim
फ्री फायर मैक्स का यह इमोट भी बेहतरीन है। गरेना ने इसे फरवरी, 2023 में एक टॉप-अप इवेंट के जरिए गेम में जोड़ा था। इसे भी प्लेयर्स काफी पसंद करते हैं। इस इमोट का यूज करने पर कैरेक्टर बाइक पर स्टाइल में उछलता है, जो देखने को काफी मजेदार लगता है और प्लेयर्स इससे आकर्षित होते हैं। इस कारण इसकी भी गेम में वापसी होनी चाहिए। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today 21 January 2026: फ्री में मिल रहे धमाल रिवॉर्ड्स आज, अभी करें अनलॉक
ऊपर बताए गए इमोट के अलावा, प्लेयर्स के बीच I’m rich भी काफी पसंद किया गया था। इसे फ्री फायर मैक्स और Money Heist कॉलेब्रोरेशन के तहत गेम में जोड़ा गया था। इस इमट का यूज करने पर कैरेक्टर पैसों से भरी जगह पर गिर जाता है, जो देखने में काफी अच्छा लगता है। इस कारण इसकी भी काफी मांग है।
इन सभी इमोट को गेम में वापस लाने पर प्लेयर्स के बीच गेम के लिए उत्सुकता और भी बढ़ जाएगी। बता दें कि गरेना भारतीयों के लिए जल्द गेम का नया वर्जन Free Fire India लाने वाला है।