
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 13, 2025, 03:39 PM (IST)
Free Fire Max में Diwali Carnival इवेंट लाइव हो गया है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर को एक-साथ कई सारे इन-गेम आइटम्स फ्री पाने का मौका मिल रहा है। गेम डेवलपर कंपनी ने इस इवेंट के जरिए रिवॉर्ड की अलग-अलग कैटेगरी बनाई है, जिसके लिए आप अपना लक अजमा सकते हैं। इस कैटेगरी में Fashion, Gun Skin, Collection, Others और Bonanza आदि कैटेगरी में इन-गेम आइटम्स को शामिल किया है। आप किसी भी एक कैटेगरी को सिलेक्ट करके गेम में हिस्सा ले सकते हैं और उस कैटेगरी के तहत मिलने वाले इन-गेम आइटम्स को पाने के लिए अपना लक अजमा सकते हैं। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max में Astro Egghunter पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
Free Fire Max में आज 13 अक्टूबर से Diwali Carnival इवेंट लाइव हो गया है। यह इवेंट 20 अक्टूबर तक लाइव रहने वाला है। जैसे कि हमने बताया यह एक लक रॉयल इवेंट है, जिसमें आप स्पिन करके अपना लक अजमा सकते हैं और ग्रैंड प्राइज के लिए क्लेम कर सकते है। स्पिन करने के लिए आपको अपनी इन-गेम करेंसी Diamonds का इस्तेमाल करना होगा। खास बात यह है कि फ्री फायर मैक्स में पहले स्पिन पर 50 प्रतिशत तक का ऑफ मिल रहा है। ऐसे में आप पहला स्पिन सिर्फ हाफ रेट में कर सकते हैं। गेम में मिलने वाले रिवॉर्ड के लिए आपको लेफ्ट में दिए गए कैटेगरी सेक्शन पर जाना होगा। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 13 October 2025: मिलेंगे भर-भर के Diamonds, गोल्ड कॉइन्स, हथियार, स्किन्स और इमोट्स
1. Fashion- फैशन कैटेगरी के अंदर प्लेयर्स को DINO, IMP-Heads, Safari Riot, Grimworld Peradators, Ther Operano आदि शामिल है। और पढें: Free Fire Max में Evo Access मिल रहा बिल्कुल फ्री, LV 6 Ultimate Achiever G18 Evo Gun Skins के लिए Diamonds नहीं करने होंगे खर्च
2. Gun Skin- Trogon, P90, M4A1, Desert Eagle M60
3. Collection
4. Gloo Wall
5. Bonanza
Diwali Carnival इवेंट में स्पिन के लिए आपको अपनी इन-गेम करेंसी Diamonds का इस्तेमाल करना होगा। Fashion, Gun Skin कैटेगरी के लिए पहली स्पिन की कीमत 99 डायमंड्स है, जो कि 49 डायमंड्स में मिलेगा। वहीं, 5 स्पिन की कीमत 449 डायमंड्स है। वहीं, Collection में पहला स्पिन 29 डायमंड्स में होगा, वहीं 5 स्पिन की कीमत 269 डायमंड्स है। Others में पहले स्पिन की कीमत 24 डायमंड्स है। वहीं, 5 स्पिन की कीमत 229 डायमंड्स है। Bonanza की कीमत 10 डायमंड्स है, वहीं 5 स्पिन की कीमत 90 डायमंड्स है।