Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 08, 2025, 11:36 AM (IST)
Free Fire MAX Diamonds: फ्री फायर मैक्स में नए Soaring Up Top-Up इवेंट लाइव हो गया है। इस टॉप-अप इवेंट के जरिए प्लेयर्स को Diamonds के साथ Bonus फ्री रिवॉर्ड्स पाने का मौका मिल रहा है। आपको बता दें, डायमंड्स फ्री फायर मैक्स गेम की इन-गेम करेंसी है। इस करेंसी के जरिए गेम में प्लेयर्स कई तरह के इन-गेम आइटम्स जैसे वेपन, इमोट, ग्लू वॉल स्किन व कैरेक्टर बंडल आदि खरीद सकते हैं। डायमंड्स को असली पैसों से खरीदा जाता है। अगर आप जल्द ही गेम में डायमंड्स का टॉप-अप कराने की सोच रहे थे, तो अब टॉप-अप कराने पर आपको बोनस रिवॉर्ड फ्री मिल रहे हैं। यहां जानें डिटेल्स। और पढें: Free Fire MAX Diamonds: डायमंड्स के साथ बोनस Sketch Pro Bundle मिल रहा फ्री, नया Top-Up इवेंट शुरू
Free Fire MAX में आज 8 जून 2025 को नया Soaring Up Top-Up इवेंट लाइव हो गया है, जो कि अगले महीने की 7 जुलाई 2025 तारीख तक लाइव रहने वाला है। इस बीच यदि आप Diamonds पाने के लिए टॉप-अप कराते हैं, तो आपको साथ में फ्री रिवॉर्ड्स पाने का मौका मिल रहा है। इस इवेंट में टॉप-अप कराने पर आपको बोनस Soaring Up फ्री पाने का मौका मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max में Rap Swag Emote पाने का मौका, हाफ Diamonds में करें Claim
100 डायमंड खरीदने पर Soaring Up Emote फ्री मिलेगा। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 21 November: आ गए आज के रिडीम कोड्स, डायमंड्स पाएं फ्री
300 डायमंड खरीदने पर Aero Ready (Shoes) मिलेंगे।
500 डायमंड खरीदने वाले प्लेयर्स को Aero Ready (Top) फ्री मिलेगा।
700 डायमंड खरीदने वाले गेमर्स को Aero Ready (Head) रिवॉर्ड में दिया जा रहा है।
1000 डायमंड खरीदने वाले को Aero Ready (Bottom) पाने का मौका मिलेगा।
1500 डायमंड खरीदने वाले प्लेयर्स को Aero Ready (Mask) फ्री मिल रहा है।
2000 डायमंड खरीदने पर Wings of Victory और Silver Wing पाने का मौका मिल रहा है।
-Soaring Up Top-Up इवेंट एक्सेस करने के लिए आपको सबसे पहले फोन में Free Fire MAX ओपन करना होगा।
-इसके बाद आपको लॉबी में सबसे ऊपर Soaring Up Emote का आइकन दिखेगा।
-इस आइकन पर क्लिक करते ही आपके सामने इस इवेंट को डेडिकेटेड लॉबी ओपन हो जाएगी।
-आप रिवॉर्ड लिस्ट के साथ डायमंड्स का टॉप-अप कराकर फ्री रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं।