comscore

Free Fire MAX Diamonds: नया Top-Up इवेंट शुरू, बोनस Soaring Up Emote पाएं फ्री

Free Fire MAX Diamonds: फ्री फायर मैक्स डायमंड्स टॉप-अप करने पर आपको फ्री रिवॉड्स् पाने का मौका मिल रहा है। यहां जानें टॉप-अप इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jun 08, 2025, 11:36 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX Diamonds: फ्री फायर मैक्स में नए Soaring Up Top-Up इवेंट लाइव हो गया है। इस टॉप-अप इवेंट के जरिए प्लेयर्स को Diamonds के साथ Bonus फ्री रिवॉर्ड्स पाने का मौका मिल रहा है। आपको बता दें, डायमंड्स फ्री फायर मैक्स गेम की इन-गेम करेंसी है। इस करेंसी के जरिए गेम में प्लेयर्स कई तरह के इन-गेम आइटम्स जैसे वेपन, इमोट, ग्लू वॉल स्किन व कैरेक्टर बंडल आदि खरीद सकते हैं। डायमंड्स को असली पैसों से खरीदा जाता है। अगर आप जल्द ही गेम में डायमंड्स का टॉप-अप कराने की सोच रहे थे, तो अब टॉप-अप कराने पर आपको बोनस रिवॉर्ड फ्री मिल रहे हैं। यहां जानें डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 13 October 2025: मिलेंगे भर-भर के Diamonds, गोल्ड कॉइन्स, हथियार, स्किन्स और इमोट्स

Free Fire MAX में आज 8 जून 2025 को नया Soaring Up Top-Up इवेंट लाइव हो गया है, जो कि अगले महीने की 7 जुलाई 2025 तारीख तक लाइव रहने वाला है। इस बीच यदि आप Diamonds पाने के लिए टॉप-अप कराते हैं, तो आपको साथ में फ्री रिवॉर्ड्स पाने का मौका मिल रहा है। इस इवेंट में टॉप-अप कराने पर आपको बोनस Soaring Up फ्री पाने का मौका मिल रहा है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 12 October 2025: आ गए रिडीम कोड्स, EVO SCAR Megalodon Alpha गन स्किन जैसे रिवॉर्ड्स फ्री में पाएं

रिवॉर्ड की लिस्ट

100 डायमंड खरीदने पर Soaring Up Emote फ्री मिलेगा। news और पढें: Free Fire Max में Blade from Heart Dual इमोट मिल रहा FREE, नया Faded Wheel इवेंट हुआ LIVE

300 डायमंड खरीदने पर Aero Ready (Shoes) मिलेंगे।

500 डायमंड खरीदने वाले प्लेयर्स को Aero Ready (Top) फ्री मिलेगा।

700 डायमंड खरीदने वाले गेमर्स को Aero Ready (Head) रिवॉर्ड में दिया जा रहा है।

1000 डायमंड खरीदने वाले को Aero Ready (Bottom) पाने का मौका मिलेगा।

1500 डायमंड खरीदने वाले प्लेयर्स को Aero Ready (Mask) फ्री मिल रहा है।

2000 डायमंड खरीदने पर Wings of Victory और Silver Wing पाने का मौका मिल रहा है।

Soaring Up Top-Up इवेंट कैसे करें एक्सेस

-Soaring Up Top-Up इवेंट एक्सेस करने के लिए आपको सबसे पहले फोन में Free Fire MAX ओपन करना होगा।

-इसके बाद आपको लॉबी में सबसे ऊपर Soaring Up Emote का आइकन दिखेगा।

-इस आइकन पर क्लिक करते ही आपके सामने इस इवेंट को डेडिकेटेड लॉबी ओपन हो जाएगी।

-आप रिवॉर्ड लिस्ट के साथ डायमंड्स का टॉप-अप कराकर फ्री रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं।