Free Fire MAX में प्लेयर्स को सस्ते में कॉस्मेटिक आइटम खरीदने का मौका मिल रहा है। वेपन, गन स्किन, ग्लू वॉल स्किन और इमोट जैसे आइटम्स को डायमंड यानी इन-गेम करेंसी से खरीदना होता है। गेमर्स को लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Garena सस्ते में यानी कम डायमंड में 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर आइटम खरीदने का मौका देता है। आज प्लेयर्स को बंडल के साथ-साथ और भी कई आइटम सस्ते में मिल रहे हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं।
Free Fire MAX Daily Special
Free Fire MAX में डेली स्पेशल स्टोर के तहत कई आइटम पाने का मौका मिल रहा है। इसमें बंडल, टोकन, लूट क्रेट जैसे आइटम शामिल हैं। यह सेक्शन स्टोर के अंदर ही मिलता है। आज सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है।
- Galaxy Tailor Token को 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 10 में नहीं 5 डायमंड में खरीद सकते हैं।
- Mr. Bone (Top) भी 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर 749 की जगह 347 डायमंड में मिल रहा है।
- The Weekend Runner Bundle को 449 डायमंड में खरीद सकते हैं। इस पर भी 50 प्रतिशत का डिस्काउंट है।
- Moco Skywing को 499 डायमंड की जगह 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर 249 डायमंड में खरीद सकते हैं।
- Andrew Bobblehead आज 49 डायमंड में मिल रहा है। इसकी कीमत 99 डायमंड है।
- haven Warrior (Scar + MP40) वेपन लूट क्रेट 40 की जगह 20 डायमंड में मिल रहा है।
कैसे सस्ते में खरीदें ये आइटम?
- इन आइटम्स को सस्ते में खरीदने के लिए आपको फ्री फायर मैक्स ओपन करना होगा।
- इसके बाद लेफ्ट साइड में Store का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें।
- यहां Daily Special पेज पर जाएं। अब आपको सारे आइटम्स की लिस्ट और उन पर मिल रहा डिस्काउंट दिख जाएगा।
- आप आइटम सिलेक्ट करके Purchase बटन पर क्लिक करें।
- ध्यान रखें कि आज मिल रहा डिस्काउंट केवल आज के लिए ही उपलब्ध है। 24 घंटे के बाद आइटम और उन पर मिल रहा डिस्काउंट बदल जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।