Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 22, 2024, 10:43 AM (IST)
Free Fire MAX में प्लेयर्स को सस्ते में कॉस्मेटिक आइटम खरीदने का मौका मिल रहा है। वेपन, गन स्किन, ग्लू वॉल स्किन और इमोट जैसे आइटम्स को डायमंड यानी इन-गेम करेंसी से खरीदना होता है। गेमर्स को लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Garena सस्ते में यानी कम डायमंड में 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर आइटम खरीदने का मौका देता है। आज प्लेयर्स को बंडल के साथ-साथ और भी कई आइटम सस्ते में मिल रहे हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं।
Free Fire MAX में डेली स्पेशल स्टोर के तहत कई आइटम पाने का मौका मिल रहा है। इसमें बंडल, टोकन, लूट क्रेट जैसे आइटम शामिल हैं। यह सेक्शन स्टोर के अंदर ही मिलता है। आज सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है।