Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 22, 2025, 03:55 PM (IST)
Free Fire Max में Popstar By Night Bundle पाने का मौका मिल रहा है। इस बंडल को गेम डेवलपर कंपनी ने डेली स्पेशल सेक्शन में एड किया है, जिसमें आपको टॉप, बॉटम, शूज व हेड आदि मिलेंगे। अगर आप फ्री फायर मैक्स प्लेयर हैं और गेम में अपने कैरेक्टर के लिए जल्द ही नया लुक पाना चाह रहे थे, तो यह बंडल आपके लिए ही है। खास बात यह है कि इस बंडल को पाने के लिए आपको इसकी पूरी कीमत भी नहीं देनी होगी। दरअसल, इस बंडल को आप डेली स्पेशल सेक्शन से पा सकते हैं, जहां सभी आइटम्स को आप आधी कीमत में खरीदते हैं। यहां जानें इस स्टोर से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max में Airspeed ace Bundle पाने का मौका, तुरंत करें Unlock
Free Fire Max में Daily Special स्टोर डेली अपडेट होता है। इस स्टोर में रोजाना नए-नए आइटम्स को एड किया जाता है, जिसे आप कम कीमत में खरीद सकते हैं। दरअसल, इस स्टोर में मौजूद सभी इन-गेम आइटम्स पर 50 प्रतिशत छूट मिलती है, जिसके बाद उन्हें आप हाफ रेट में खरीद सकते हैं। इसी वजह से यह सेक्शन सभी फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के बीच फेमस है, जहां से वे सस्ते में कई सारे इन-गेम आइटम्स को पा सकते हैं। आज आप इस सेक्शन से Popstar By Night Bundle और Carmine Ghost Gloo Wall Skin को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां देखें आज मिलने वाले सभी आइटम्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max redeem codes 7 December: Diamonds और Rare Skins मिल रही फ्री, नए रिडीम कोड्स रिलीज
1. Flashing Spade (Top) की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप Daily Special सेक्शन से 449 डायमंड्स में पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधी कीमत में मिल रही Thrash Metallic स्किन, अभी करें Unlock
2. BP S6 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप 5 डायमंड्स में ही पा सकते हैं।
3. Popstar By Night Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, लेकिन आज यह डेली स्पेशल सेक्शन में 449 डायमंड्स में मिल रहा है।
4. Carmine Ghost Gloo Wall Skin की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप 299 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
5. Snowy Day की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में पा सकते हैं।
6. Roaring Gunfighter (AUG+M1014) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि आपको 20 डायमंड्स में मिलेगा।