Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 21, 2025, 02:15 PM (IST)
Free Fire को इस साल 8 साल पूरे होने वाले हैं, जिसका जश्न मनाने के लिए 8th Anniversary Event का आयोजन किया है। इसके तहत Free Fire Max गेम में Anniversary Battle Card इवेंट को लाइव किया गया है। इसमें शानदार वॉइस नोट और बैटल कार्ड मिल रहा है। इसके साथ वेपन लूट क्रेट भी रिवॉर्ड के रूप में दी जा रही है, जिसे अनलॉक करके गन स्किन को क्लेम किया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max में आज मिलेगा Popstar By Night Bundle, ऐसे आधे Diamonds में पाएं
Free Fire Max का एनिवर्सरी बैटल कार्ड इवेंट 26 जुलाई 2025 तक लाइव रहेगा। इस दौरान गेमर्स कुछ टास्क को पूरा करके निम्नलिखित रिवॉर्ड क्लेम कर सकते हैं :- और पढें: Free Fire Max में मिल रहे 1600 Gold फ्री, पाने के लिए करें छोटा-सा काम
1. Woo-wooh! Voice Note
2. Vandal Revolt Weapon Loot Crate
3. Battle Card-Beyond Infinity और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For Today 22 October 2025: बिना डायमंड के मिल रही Skin और Bundle, पाने के लिए यूज करें नए कोड
ऊपर बताए गए रिवॉर्ड को पाने के लिए टास्क पूरा करें :
1. BR/CS मैच में 10 बार दुश्मन को नॉक आउट करने या पांच बार मैच खेलने पर वॉइस नोट रिवॉर्ड के तौर पर मिलेगा।
2. BR/CS मैच में 50 बार विरोधी को मार गिराने या फिर 25 बार मैच खेलने पर वेपन लूट क्रेट मिलेगी।
3. BR/CS मैच में 100 बार दुश्मन को गेम से बाहर करने या 50 बार खेलने पर प्रीमियम बैटल कार्ड मिलेगा।
बैटलरॉयल गेम फ्री फायर मैक्स में ज्यादातर ऐसे गेमर्स हैं, जिनके पास इन-गेम करेंसी डायमंड नहीं हैं। यही कारण है कि गेम में टास्क पर आधारित इवेंट को लाया जाता है। इससे प्लेयर्स को प्रीमियम व एक्सक्लूसिव आइटम पाने का मौका मिलता है। साथ ही, उनका इंटरेस्ट भी गेम के तरफ बना रहता है।