Free Fire India Launch Soon Monster Ring Lucky Spin Bundle Rewards And More
Free Fire India ने जारी किया Monster Ring का वीडियो, जानें क्या है खास
Free Fire India Official ने इस बैटल रॉयल गेम के नए Monster Ring इवेंट का वीडियो जारी किया है। इस इवेंट में प्लेयर्स के पास कई तरह के रिवॉर्ड्स जीतने का मौका है।
Free Fire India ने अपने आधिकारिक YouTube चैनल से Monstor Ring का वीडियो जारी किया है। फ्री फायर के इस कॉस्मैटिक बंडल का प्लेयर्स को काफी लंबे समय से इंतजार था। इस बंडल में प्लेयर्स के पास चार आकर्षक कॉस्मैटिक आइटम मिलेंगे, जिनमें दो आउटफिट्स, एक गन स्किन और एक वीकल स्किन शामिल हैं। फ्री फायर इंडिया के आधिकारिक चैनल से जारी यह Monster Ring का वीडियो दर्शाता है कि इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा। गरेना के बैटल रॉयल गेम का यह इवेंट 14 सितंबर 2023 से लेकर 27 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्लेयर्स के पास ये रिवॉर्ड्स जीतने का मौका है।
Free Fire Monster Ring में मिलने वाले ये आइटम Glee Spree ब्रांड के हैं, जिसमें उनके पास Trend+ प्रोग्रेस प्वाइंट मिलेंगे। इस लक रॉयल इवेंट में प्लेयर्स के स्पिन चांस खरीदना पड़ता है। ये स्पिन चांस प्लेयर्स को इन-गेम करेंसी यानी डायमंड खर्च करने पर मिलता है। सिंगल स्पिन के लिए प्लेयर्स को 20 डायमंड खर्च करने पड़ते हैं, जबकि 200 डायमंड खर्च करने पर प्लेयर्स को 11 स्पिन का मौका मिलता है। आइए, जानते हैं Monster Ring में मिलने वाले कलेक्टेबल आइटम्स के बारे में…
इन यूनिवर्सल रिंग का इस्तेमाल अन्य बंडल से रिवॉर्ड एक्सचेंज करने के लिए भी किया जा सकता है। Cobalt Monster Club के इन 11 आइटम्स को एक्सचेंज किया जा सकता है।