comscore

Free Fire India ने जारी किया Monster Ring का वीडियो, जानें क्या है खास

Free Fire India Official ने इस बैटल रॉयल गेम के नए Monster Ring इवेंट का वीडियो जारी किया है। इस इवेंट में प्लेयर्स के पास कई तरह के रिवॉर्ड्स जीतने का मौका है।

Published By: Harshit Harsh | Published: Sep 15, 2023, 08:20 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire India ने अपने आधिकारिक YouTube चैनल से Monstor Ring का वीडियो जारी किया है। फ्री फायर के इस कॉस्मैटिक बंडल का प्लेयर्स को काफी लंबे समय से इंतजार था। इस बंडल में प्लेयर्स के पास चार आकर्षक कॉस्मैटिक आइटम मिलेंगे, जिनमें दो आउटफिट्स, एक गन स्किन और एक वीकल स्किन शामिल हैं। फ्री फायर इंडिया के आधिकारिक चैनल से जारी यह Monster Ring का वीडियो दर्शाता है कि इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा। गरेना के बैटल रॉयल गेम का यह इवेंट 14 सितंबर 2023 से लेकर 27 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्लेयर्स के पास ये रिवॉर्ड्स जीतने का मौका है। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes for 31 August 2025: आ गए नए कोड्स, Diamonds-Outfits-Booyah Pass पाएं FREE

Monster Ring Bundle

Free Fire Monster Ring में मिलने वाले ये आइटम Glee Spree ब्रांड के हैं, जिसमें उनके पास Trend+ प्रोग्रेस प्वाइंट मिलेंगे। इस लक रॉयल इवेंट में प्लेयर्स के स्पिन चांस खरीदना पड़ता है। ये स्पिन चांस प्लेयर्स को इन-गेम करेंसी यानी डायमंड खर्च करने पर मिलता है। सिंगल स्पिन के लिए प्लेयर्स को 20 डायमंड खर्च करने पड़ते हैं, जबकि 200 डायमंड खर्च करने पर प्लेयर्स को 11 स्पिन का मौका मिलता है। आइए, जानते हैं Monster Ring में मिलने वाले कलेक्टेबल आइटम्स के बारे में… news और पढें: Free Fire India अगले साल होगा लॉन्च! जानें डिटेल

  • Cobalt Monster Club Bundle
  • Scarlet Monster Club Bundle
  • SCAR – Monster Attack
  • Sports Car – Monster Transformer
  • Universal Ring Token
  • 2x Universal Ring Tokens
  • 3x Universal Ring Tokens
  • 5x Universal Ring Tokens
  • 10x Universal Ring Tokens

इन यूनिवर्सल रिंग का इस्तेमाल अन्य बंडल से रिवॉर्ड एक्सचेंज करने के लिए भी किया जा सकता है। Cobalt Monster Club के इन 11 आइटम्स को एक्सचेंज किया जा सकता है। news और पढें: Free Fire Max के 3 बेस्ट ग्लू वॉल स्किन, दुश्मन की आंख में झोंकेंगे धूल

  1. SCAR Monster Attack – 200x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  2. Cobalt Monster Club Bundle – 200x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  3. Scarlet Monster Club Bundle – 200x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  4. Sports Car Monster Transformer – 80x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  5. Name Change Card – 40x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  6. Room Card (1 Match) – 15x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  7. Cube Fragment – 5x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  8. Lucky Koi Weapon Loot Crate – 4x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  9. FAMAS – मैटालिक वेपन लूट क्रेट
  10. Phoenix Knight (Mini Uzi + AUG) वेपन लूट क्रेट
  11. Persia Prowess वेपन लूट क्रेट

इस तरह मिलेगा Cobalt Monster Club Bundle

  1. इस बंडल को प्राप्त करने के लिए प्लेयर्स को सबसे पहले गेम लॉन्च करना होगा और लकी रॉयल सेक्शन में जाना होगा।
  2. इसके बाद प्लेयर्स इवेंट इंटरफेस में डायमंड स्पेंड स्पिन ऑप्शन पर जाएंगे।
  3. यहां उन्हें मनचाहे रिवॉर्ड और यूनिवर्सल रिंग टोकन को ट्रेड करने का ऑप्शन मिलेगा।
  4. अगले स्टेप में प्लेयर्स एक्सचेंज सेक्शन में जाकर अपने प्रेफर्ड आइटम को सेलेक्ट करें और प्राइज रिडीम करें।