Written By Harshit Harsh
Published By: Harshit Harsh | Published: Sep 12, 2023, 09:15 PM (IST)
Free Fire में नया Emote Capsule इवेंट शुरू होने वाला है। इस इवेंट में गेमर्स को Monster इमोट्स के साथ-साथ चार अन्य रिवॉर्ड्स मिल सकते हैं। इस इवेंट में भाग लेने वाले प्लेयर्स को गरेना की तरफ से ये रिवॉर्ड दिए जाएंगे। फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स खेलने वाले प्लेयर्स को इस इवेंट में भाग लेने के लिए इन-गेम करेंसी यानी डायमंड खर्च करना होगा। डायमंड खर्च करके प्लेयर्स को फ्री स्पिन का मौका मिलेगा। वहीं, जल्द ही फ्री फायर इंडिया (Free Fire India) को लॉन्च किया जाएगा। इस गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर शुरू हो चुका है। और पढें: Free Fire Max में Ryomen Sukuna Bundle मिल रहा फ्री, Sukuna Ring इवेंट से करें Claim
इस इवेंट में कैप्सूल बॉल्स के साथ-साथ एक्सक्लूसिव कॉन्टेंट्स जैसे कि LOL, निओन साइन Lead, घोस्ट फ्लोट समेत कई और रिवॉर्ड्स मिल सकते हैं। फ्री फायर का यह इवेंट 11 सितंबर 2023 से लेकर 24 सितंबर 2023 तक चलेगा। इसमें सिंगल स्पिन के लिए प्लेयर्स को 9 डायमंड्स खर्च करने होंगे। इसके अलावा एक स्टार कैप्सूल बॉल में 40 का सेट मिलेगा, जिसमें ब्लू, ऑरेंज और पर्पल कैप्सूल बॉल्स शामिल हैं। इसके साथ पांच ग्रैंड प्राइज मिल सकते हैं, जिनमें मॉन्सटर क्लबिंग, हैलो, पावर ऑफ मनी, चैलेंजर, डैंजरस गेम मिल सकते हैं। इसके अलावा प्लेयर्स के पास अन्य कैप्सूल बॉल्स समेत कई और प्राइजेज मिल सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में फ्री Emote और Pets Skin पाने का मौका, आ गए आज के रिडीम कोड्स