comscore

BGMI में कभी नहीं होंगे जल्दी नॉक आउट, अभी फॉलो करें सिंपल टिप्स

BGMI में ज्यादातर प्लेयर्स आते ही नॉक आउट हो जाते हैं, क्योंकि इसका गेमप्ले कठीन है। मगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाएं, तो आप शुरुआती फाइट जीतकर गेम में बने रह सकते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 12, 2024, 04:24 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BGMI मुश्किल गेम है
  • इसमें ज्यादातर प्लेयर्स आते ही आउट हो जाते हैं
  • कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, तो गेम में सर्वाइव किया जा सकता है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI भारत के गेमर्स के बीच बहुत पॉपुलर है। इसके ग्राफिक्स शानदार हैं। इसमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है। हालांकि, बैटल रॉयल गेम में शुरुआती फाइट्स जीतना काफी मुश्किल है। अगर बीजीएमआई प्लेयर हैं और आप गेम में लैंड करते ही नॉक आउट हो जाते हैं, तो हम आपको यहां कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप जल्दी आउट नहीं होंगे। news और पढें: BGMI की सबसे खास ट्रिक्स, बना देंगी आपको 'चिकन डिनर' चैम्पियन

BGMI Tips and Tricks to Avoid Early Knock Out

ड्रॉप लोकेशन

ड्रॉप लोकेशन गेम में अहम रोल अदा करती है। प्लेयर्स को लैंड करने से पहले सही जगह चुनाव जरूर करना चाहिए। बीजीएमआई में Gatka, Farm, Mylta, Primorsk और Severny जैसी कई लोकेशन हैं, जहां विरोधियों की संख्या कम होती है। यहां पर लैंड करके गेम में अच्छी शुरुआत की जा सकती है। news और पढें: BGMI में बिगनर्स के लिए स्मार्ट Tips, सर्वाइव करना होगा बहुत आसान

लूट

बीजीएमआई में अच्छी लूट प्राप्त करने से शुरुआती फाइट्स को जीता जा सकता है। अगर आपने लैंड किया है, तो सबसे पहले फ्रेग ग्रेनेड, स्मोक ग्रेनेड, असॉल्ट राइफल और मेडिकल किट्स जरूर कलेक्ट करें। इससे फाइट में फतह करने और लंबे समय तक सर्वाइव करने में मदद मिलेगी। news और पढें: BGMI Tips: दुश्मन आसानी से कर देता है नॉक आउट, बचने के लिए फॉलो करें असरदार टिप्स

गन

प्लेयर्स को शुरुआती फाइट्स जीतने के लिए बीजीएमआई में मिलने वाली AKM, M762 और M416 जैसी असॉल्ट राइफल का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही, UMP45, UZI, Thompson और Vector जैसी सब-मशीन गन का भी उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा, ग्रेनेड यूज करके भी स्टार्टिंग फाइट्स जीती जा सकती हैं।

फोकस के साथ खेलें

बीजीएमआई में जीतने के लिए पूरे फोकस के साथ खेलना बहुत जरूरी है। साथ ही, प्लेयर्स का ध्वनि-बोध भी बहुत अच्छा होना चाहिए। इससे प्लेयर्स को यह पता होगा कि कौन उनके पास घूम रहा है और दुश्मन इस वक्त कहां है। इसके जरिए वे विरोधियों को आसानी से नॉक आउट कर पाएंगे।

टीम

बीजीएमआई में सोलो यानी अकेले खेलने की बजाय टीम के साथ खेलें। गेम के दौरान टीम के मेंबर्स के साथ बातचीत करते रहें। इससे फायदा यह होगा कि आप बेहतर निर्णय ले पाएंगे और शुरुआती लड़ाई में जीत मिलेगी, वो भी बिना ज्यादा हेल्थ गवाए। आप गेम में आते ही नॉक आउट नहीं होंगे।