Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 08, 2024, 01:42 PM (IST)
BGMI जाना-माना बैटल रॉयल गेम है। इसे खेलने वाले भारतीय प्लेयर्स की संख्या करोड़ों में है और गूगल प्ले-स्टोर (Google Play Store) की रैंकिंग में यह टॉप 10 में शामिल है। यही कारण है कि गेम मेकर Krafton समय-समय पर प्लेयर्स को गेम से जोड़ने के लिए नए-नए इवेंट और क्रेट लाता रहता है, जिनसे उन्हें शानदार आउटफिट्स, वेपन स्किन और पैराशूट जैसे धांसू आइटम फ्री में पाने का मौका मिलता है। इस कड़ी में अब एक और क्रेट जोड़ा गया है, जो कि फीमेल प्लेयर्स के लिए है। और पढें: Free Fire Max में फ्री मिल रहा Frosty Band और Candy Beard फेस मास्क आज, ऐसे करें अनलॉक
बीजीएमआई स्टारफॉल क्रेट बेहद शानदार है। यह खिलाड़ियों के लिए अगले 15 दिन तक लाइव रहेगी। इस दौरान प्लेयर्स इन-गेम करेंसी खर्च करके धमाकेदार रिवॉर्ड्स पा सकते हैं। नीचे क्रेट में मिलने वाले रिवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट दी गई है, जो आपको गेम अलग लुक देंगी। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 10 December 2025: Bundle-Emote मुफ्त में पाने का सुनहरा चांस, रिडीम करें ये कोड
बीजीएमआई की इस क्रेट को एक बार ओपन करने के लिए 12UC खर्च करने पड़ेंगे। वहीं, 10 बार क्रेट खोलने के लिए 540UC लगेंगे। और पढें: Free Fire Max में बिना Diamond के मिल रही Parang-Sabertooth Slash स्किन, ऐसे पाएं
1. अपने फोन में बीजीएमआई गेम ओपन करें।
2. मेन स्क्रीन की राइट साइड में बने इवेंट सेक्शन पर क्लिक करें।
3. नीचे की तरफ स्क्रॉल करें।
4. यहां आपको स्टार फॉल क्रेट दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
5. अब UC पर क्लिक करके आप क्रेट को ओपन कर सकते हैं।