comscore

BGMI में मिल रहा जबरदस्त Restless Pocong Set, ऐसे पाएं

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में लकी स्पिन इवेंट को लाइव किया गया है, जो अगले महीने यानी नवंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान गेमर्स स्पिन करके धमाकेदार रिवॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 08, 2024, 12:22 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI (Battlegrounds Mobile India) गेमर्स के लिए नया लकी स्पिन इवेंट आया है। इसमें घोस्ट थीम बंडल और बैकपैक इनाम के तौर पर दिया जा रहा है, जिसका इस्तेमाल करके आप गेम में अपने आप को अलग दिखा जा सकते हैं। इसके साथ ही इवेंट में वेपन स्किन, हेलमेट, डायमंड, पैन और लकी कॉइन भी मिल रहे हैं। इस खास और नए इवेंट से जुड़ी हर डिटेल जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें… news और पढें: BGMI की लॉन्ग रेंज फाइट में बार-बार मिल रही हार, जीतने के लिए अपनाएं प्रो Tips

BGMI Lucky Spin Event

बीजीएमआई का यह शानदार लकी स्पिन इवेंट आज यानी 8 अक्टूबर को लाइव हुआ है। यह 11 नवंबर तक जारी रहेगा। इसमें गेमर्स स्पिन करके Restless Pocong Set, Pocong Shadow वेपन स्किन, Golden Eagle Helmet, Diamonds, Threaten Graffiti और Golden Banknote प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, इवेंट में Western Brigand Set, Orange Menace व Mask भी पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधी कीमत में मिल रही Thrash Metallic स्किन, अभी करें Unlock

स्पिन करने के लिए कितने लगेंगे UC ?

गेमिंग स्क्रीन पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इवेंट में एक बार स्पिन करने के लिए 10UC और 10 बार स्पिन करने के लिए 270UC खर्च करने होंगे, तभी रिवॉर्ड्स मिलेंगे। बता दें कि यूसी गेम में मिलने वाली करेंसी है, जिसे असली पैसे खर्च करके खरीदा जा सकता है। news और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ नया विंटर इवेंट, Cannibal Havoc और The Santa Militia बंडल मिल रहा फ्री

स्पिन करने के लिए फॉलो करें ये प्रोसेस

1. अपने Android और iPhone में बीजीएमआई ओपन करें।
2. राइट कॉर्नर में बने क्रेट बटन पर क्लिक करें।
3. यहां आपको लकी स्पिन इवेंट दिखेगा, उस पर टैप करें।
4. इसके बाद नीचे की ओर स्पिन बटन पर टैप करके स्पिन करें।
5. अब आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।

बीजीएमआई में लकी स्पिन के अलावा कई इवेंट चल रहे हैं। इन सभी में शानदार आउटफिट, सेट और वेपन स्किन जैसे आइटम रिवॉर्ड के तौर पर दिए जा रहे हैं। गेम मेकर क्राफ्टन का मानना है कि इस तरह के इवेंट से प्लेयर्स का गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर होता है और उन्हें कम UC खर्च में एक्सक्लूसिव आइटम पाने का मौका मिलता है।