Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 08, 2024, 12:22 PM (IST)
BGMI (Battlegrounds Mobile India) गेमर्स के लिए नया लकी स्पिन इवेंट आया है। इसमें घोस्ट थीम बंडल और बैकपैक इनाम के तौर पर दिया जा रहा है, जिसका इस्तेमाल करके आप गेम में अपने आप को अलग दिखा जा सकते हैं। इसके साथ ही इवेंट में वेपन स्किन, हेलमेट, डायमंड, पैन और लकी कॉइन भी मिल रहे हैं। इस खास और नए इवेंट से जुड़ी हर डिटेल जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें… और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
बीजीएमआई का यह शानदार लकी स्पिन इवेंट आज यानी 8 अक्टूबर को लाइव हुआ है। यह 11 नवंबर तक जारी रहेगा। इसमें गेमर्स स्पिन करके Restless Pocong Set, Pocong Shadow वेपन स्किन, Golden Eagle Helmet, Diamonds, Threaten Graffiti और Golden Banknote प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, इवेंट में Western Brigand Set, Orange Menace व Mask भी पा सकते हैं। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes For 14 October 2025: जारी हुए नए कोड, फ्री में करें Emote और Bundle क्लेम
गेमिंग स्क्रीन पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इवेंट में एक बार स्पिन करने के लिए 10UC और 10 बार स्पिन करने के लिए 270UC खर्च करने होंगे, तभी रिवॉर्ड्स मिलेंगे। बता दें कि यूसी गेम में मिलने वाली करेंसी है, जिसे असली पैसे खर्च करके खरीदा जा सकता है। और पढें: Free Fire Max में Diwali Carnival इवेंट शुरू, Fashion-Gun Skin-Gloo Wall Skin रेयर आइटम्स मिलेंगे फ्री
1. अपने Android और iPhone में बीजीएमआई ओपन करें।
2. राइट कॉर्नर में बने क्रेट बटन पर क्लिक करें।
3. यहां आपको लकी स्पिन इवेंट दिखेगा, उस पर टैप करें।
4. इसके बाद नीचे की ओर स्पिन बटन पर टैप करके स्पिन करें।
5. अब आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।
बीजीएमआई में लकी स्पिन के अलावा कई इवेंट चल रहे हैं। इन सभी में शानदार आउटफिट, सेट और वेपन स्किन जैसे आइटम रिवॉर्ड के तौर पर दिए जा रहे हैं। गेम मेकर क्राफ्टन का मानना है कि इस तरह के इवेंट से प्लेयर्स का गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर होता है और उन्हें कम UC खर्च में एक्सक्लूसिव आइटम पाने का मौका मिलता है।