12 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

BGMI में गेम जीतना होगा आसान, ग्रेनेड्स का ऐसे करें सही यूज

BGMI में तेजी से रैंक बढ़ाने के लिए मल्टीप्लेयर मैच जीतना जरूरी होता है। गेम में मैच जीतने के लिए विरोधी प्लेयर्स पर ताबड़तोड़ हथियार का इस्तेमाल करना पड़ता है। ग्रेनेड का भी इस गेम में अहम रोल रहता है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Jun 04, 2023, 09:16 PM IST

bgmi

Story Highlights

  • BGMI में गेम जीतने के लिए हथियार का सही इस्तेमाल करना जरूरी है।
  • गेम जीतने के लिए ग्रेनेड्स बेहतर हथियार साबित हो सकता है।
  • मल्टीप्लेयर गेम जीतने के बाद प्लेयर्स की रैंकिंग बेहतर हो सकती है।

BGMI यानी Battlegrounds Mobile India पर लगा बैन आखिरकार हट गया है। 10 महीने से प्लेयर्स इस गेम पर लगे बैन को हटने का इंतजार कर रहे थे। अपगेम को एक बार फिर से खेलने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। प्लेयर्स अब सर्वर्स ज्वॉइन कर सकते हैं और गेम खेलकर अपनी रैंकिंग को बढ़ा सकते हैं। जिन प्लेयर्स ने गेम को अपडेट नहीं किया है, वो लेटेस्ट पैच के साथ इसे अपडेट कर सकेंगे। नए BGMI अपडेट 2.5 में प्लेयर्स को नया मैप और नए फीचर्स भी मिलेंगे।

किसी भी बैटल रॉयल गेम के मल्टीप्लेयर मोड में ज्यादा से ज्यादा एनिमी को किल करने के लिए हैंड ग्रेनेड्स या घातक हथियारों का इस्तेमाल करना पड़ता है। घातक हथियारों के जरिए ज्यादा से ज्यादा विरोधी प्लेयर्स को गेम से बाहर किया जा सकता है। हम आपको BGMI के 5 ऐसे बेस्ट तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप इन ग्रेनेड्स का बेहतर तरीकों से इस्तेमाल कर सकेंगे।

सूटेबल रशिंग

BGMI में रशिंग एनिमी गेम का एक हिस्सा है। इसके जरिए प्लेयर्स बैटलफिल्ड में किल और डेथ काउंट को बढ़ा सकते हैं। ग्रेनेड्स को फेंकने में यह तरीका सही तरीके से काम करता है। दुश्मनों या विरोधियों पर अटैक करने के लिए यह तरीका अच्छा है। इसमें प्लेयर स्मोक या स्टन ग्रेनेड को फेंक कर विरोधी टीम में खलबली मचा सकते हैं। साथ ही, इससे विरोधी टीम को भारी नुकसान भी पहुंच सकता है।

काउंटर अटैक है बैहतर तरीका

कई बार प्लेयर्स को दुश्मनों के स्क्ववॉड को तितर-बितर करने के लिए एक्सप्लोसिव ग्रेनेड्स दागने पड़ते हैं। काउंटर अटैकिंग के जरिए ज्यादा से ज्यादा थ्रोएबल आइटम का इस्तेमाल प्लेयर्स डिफेंस के लिए किया जा सकता है। काउंटर अटैक के जरिए विरोधी प्लेयर्स को अलग-अलग दिशाओं में भगाया जा सकता है।

विरोधी प्लेयर्स के बीच कंफ्यूजन पैदा करना

काउंटर अटैक के अलावा विरोधी प्लेयर्स के बीच कंफ्यूजन पैदा करना भी ग्रेनेड फेंकने का बेहतर विकल्प हो सकता है। प्लेयर्स ग्रेनेड्स को कई दुश्मनों पर फेंक कर उनके BGMI बैटलफील्ड की पोजीशनिंग को बदल सकेंगे। सभी गेमर्स को दुश्मनों को मिनीमैप में ग्रेनेड को ब्लास्ट करना पड़ेगा ताकि उन्हें मिसलीड किया जा सके।

एस्केप करने के दौरान इस्तेमाल

BGMI मैच के दौरान प्लेयर्स मिनी-फाइट्स को तब तक नहीं जीत सकेंगे, जब तक की वो ग्रेनेड्स का सही तरीके से इस्तेमाल न कर पाएं। दुश्मनों पर अटैक करने के साथ-साथ उन्हें कंफ्यूज करने के बाद प्लेयर्स ग्रेनेड का तब इस्तेमाल कर सकते हैं, जब विरोधी प्लेयर्स फील्ड छोड़कर भाग रहे हों।

TRENDING NOW

प्लेजोन में लगातार अटैक करना

गेम में ग्रेनेड इस्तेमाल करने का सबसे बेहतर तरीका एक लोकेशन से लेकर दूसरे लोकेशन पर जाने के दौरान लगातार अटैक करना होगा। इसके अलावा जब प्ले-जोन छोटा हो रहा हो तो उस समय भी प्लेयर्स ग्रेनेड्स का सही इस्तेमाल कर सकेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Tags

BGMI

Select Language