
BGMI (Battlegrounds Mobile India) भारत के पॉपुलर बैटल रॉयल गेम में से एक है। इस गेम में दुश्मन से भिड़ने से पहले आपके पास जरूरत के इन-गेम आइटम्स होने जरूरी है। अन्य बैटल रॉयल गेम्स की तरह ही इस गेम में भी आपको कई तरह के आइटम्स मिलते हैं, जिनके दम पर आप मैदान में अपने दुश्मन से लड़ते व उन्हें खत्म करते हैं। यूं तो सभी आइटम्स को खरीदने के लिए इस गेम में इन-गेम करेंसी UC का इस्तेमाल होता है, जिसे असली पैसों से खरीदा जाता है। हालांकि, फिर भी प्लेयर्स गेम में ऐसे तरीकों की तलाश करते रहते हैं, जिनके जरिए वे इन-गेम आइटम्स को फ्री पा सकें। अगर आप भी गेम में फ्री आइटम्स पाना चाहते हैं, तो आपके लिए गेम में धांसू इवेंट की एंट्री हो चुकी है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
BGMI गेम में भी समय-समय पर नए-नए इवेंट्स को लाइव किया जाता है। इन इवेंट्स के जरिए प्लेयर्स गेम में फ्री इन-गेम आइटम्स रिवॉर्ड्स के तौर पर पा सकते हैं। अगर आप भी गेम में फ्री रिवॉर्ड्स पाना चाहते हैं, तो आपके लिए गेम में नया Lucky Spin इवेंट लाइव हो चुका है, जिसे Attack on Titan सीरीज की साझेदारी में पेश किया गया है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को Attack on Titan सीरीज से प्रेरित इन-गेम आइटम्स व स्किन पाने का मौका मिल रहा है, वो भी बिल्कुल फ्री। हालांकि, इस इवेंट में फ्री रिवॉर्ड्स पाने के लिए आपको अपना लक अजमाना होगा, जिसके लिए आपको स्पिन करना होगा।
BGMI गेम में 1 स्पिन की कीमत 10 UC है। वहीं, 10 Draw की कीमत 360 UC है।
1. Armin Arlelt Character
2. Colossal Titan (Armin) Set
3. Mini Colossal Titan Buddy
4. Titan Muscle- M416 Gun Skin
5. Colossal Titan Muscle Decia
6. Colossal Titan Backpack
7. Abnormal Rushing
8. Companion Food
9. Prize Path Point
10. Attack Titan Space Gift
11. Scout Regiment Graffiti
12. Lucky Coin
BGMI के किसी भी इवेंट को एक्सेस करने के लिए आपको सबसे पहले यह गेम अपने फोन में ओपन करनी होगी। इसके बाद क्रेट वाले ऑप्शन पर जाएं। यहां आपको सभी इवेंट्स की लिस्ट दिखेगा। आपको Attack on Titan वाल Lucky Spin इवेंट पर टैप करना होगा। यहां आपको इस इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स मिल जाएगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language