comscore

Battlegrounds Mobile India (BGMI) की मजेदार टिप्स, आसानी से जीत पाएंगे लॉन्ग रेंज फाइट

Battlegrounds Mobile India (BGMI) में प्लेयर्स को लॉन्ग रेंज फाइट जीतने के लिए सही पॉजिशन, अच्छी स्ट्रेटजी और सटीक निशाना लगाने की जरूरत होती है। इस तरह फाइट जीतने में आसानी होगी।

Published By: Mona Dixit | Published: Aug 21, 2023, 04:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Battlegrounds Mobile India (BGMI) में गेम जीतना आसान नहीं होता है। प्लेयर्स को एक सही स्ट्रेटजी बनाकर गेम खेलने की जरूरत होती है। अलग-अलग फाइट में अपनी स्ट्रेटजी में बदलाव करना होता है। अगर आप लॉन्ग रेंज फाइट करने जा रहे हैं तो उसके लिए शॉर्ट रेंज फाइट वाली स्ट्रेटजी काम नहीं आएगी। प्लेयर्स को अलग टिप्स और ट्रिक्स फॉलो करके गेम जीतने होगा। आज इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसी टिप्स देने वाले हैं, जो BGMI में लॉन्ग रेंज फाइट जीतने में मदद करेगी। news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

Battlegrounds Mobile India (BGMI) में लॉन्ग रेंज फाइट जीतने के टिप्स

इस तरह के वेपन का करें यूज

लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में लॉन्ग रेंज फाइट जीतने के लिए सही वेपन का होना जरूरी है। BGMI में लॉन्ग रेंज फाइट जीतने के लिए ऐसे वेपन सिलेक्ट करें, जिसका रिकॉइल कम हो, अच्छा डैमेज देता हो और फास्ट बुलेट पावर रखता हो। news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Kar98k, M24 और AWM जैसी बोल्ट-एक्शन स्नाइपर राइफलें अच्छे ऑप्शन हैं। मिनी 14, एसएलआर और एमके14 जैसी मार्क्समैन राइफल्स (डीएमआर) भी अच्छा डैमेज देते हैं। news और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ

पॉजिशन और सचेत रहना है जरूरी

लंबी दूरी की लड़ाई जीतने के लिए आपकी पॉजिशन का ठीक होना बहुत जरूरी है। पहाड़ियों या बड़ी इमारतों जैसी जगह की तलाश करें। यहां पर आपके दुश्मन आपको आसानी से नहीं देख या ढूंढ पाएंगे। साथ ही, आपको अपने दुश्मनों को खोजने में आसानी है। यहां से आप फाइट के फील्ड को पूरी तरह से देख पाएंगे।

इसके अलावा, प्लेयर्स को अपने पर्यावरण के प्रति जागरूक होना जाहिए। इससे आप आसानी से खतरों को पहचान पाएंगे। दूर से चल रही गोलियों और पदचापों को सुन करेंगे।

इस तरह लगाएं सही और सटीक निशाना

लंबी दूरी की फाइट में बुलेट ड्रॉप और लीड शॉट्स को समझना जरूरी है। गोलियां ज्यादा दूरी तक सीधी रेखा में नहीं चलती हैं। गुरुत्वाकर्षण के कारण वे नीचे आने लगती हैं। इस कारण आपको अपने लक्ष्य से थोड़ा ऊपर लक्ष्य रखना होगा। सही निशाने लगाने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें। Battlegrounds Mobile India में इन टिप्स की मदद से कोई भी आसानी से लॉन्ग रेंज फाइट जीत सकता है।