19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Battlegrounds Mobile India (BGMI) का नया इवेंट, फ्री मिल रहे कई धमाल आइटम

Battlegrounds Mobile India (BGMI) में नया Arena Frenzy Event चल रहा है। इसमें प्लेयर्स को मिशन पूरा करके कई रिवॉर्ड पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Mona Dixit

Published: Nov 18, 2023, 02:00 PM IST

bgmi (8)

Story Highlights

  • Battlegrounds Mobile India (BGMI) में कई रिवॉर्ड मिल रहे हैं।
  • इसके लिए प्लेयर्स को कुछ मिशन करने होंगे।
  • मिशन पूरा करके क्रिकेट बैट एक्सचेंज करना होगा।

Battlegrounds Mobile India (BGMI) में एक नया इन-गेम इवेंट आ गया है। यह प्लेयर्स फ्री रिवॉर्ड पाने का मौका दे रहा है। प्लेयर्स Arena Frenzy इवेंट के जरिए फ्री रिवॉर्ड के तौर पर आउटफिट, क्लासिक क्रेट, कूपन और बहुत कुछ पा सकते हैं। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम के अन्य इवेंट की तरह ही इसमें भी प्लेयर्स को रिवॉर्ड पाने के लिे कुछ स्पेसिफिक टास्क पूरे करने होंगे। आइये, इस इवेंट की पूरी डिटेल जानने के लिए आगे पढ़ें।

Battlegrounds Mobile India (BGMI) Arena Frenzy Event

BGMI का डेवलपर Krafton समय-समय पर इन-गेम इवेंट लाता रहता है। अब अपने फैन्स को आकर्षित करने के लिए डेवलपर एक नया इवेंट लेकर आया है, जो गेम में 23 नवंबर, 2023 तक चलेगा। इसका मतलब है कि प्लेयर्स के पास रिवॉर्ड पाने के लिए एक अच्छा समय है।

इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स आउटफिट, एक मैरीटाइम एजेंट सेट, मैरीटाइम एजेंट चश्मा और क्लासिक और सप्लाई क्रेट कूपन पा सकते हैं। एरेना फ्रेंजी एक एरेना-मोड प्लेइंग मिशन है, जहां प्लेयर्स दिन में एक बार एरेना मोड खेलकर या पांच बार एरेना मोड जैसे मिशन पूरा करके “क्रिकेट बैट” पा सकते हैं।

प्लेयर्स धांसू रिवॉर्ड पाने के लिए एक्सचेंज सेंटर में “क्रिकेट बैट” को एक्सचेंज कर पा सकते हैं।

ऐसे पाएंगे रिवॉर्ड

एरिना फ्रेंजी इवेंट से पाए गए क्रिकेट बैटों को एक्सचेंज करके प्लेयर्स मैरीटाइम एजेंट सेट, मैरीटाइम एजेंट ग्लासेस और क्लासिक और सप्लाई क्रेट कूपन पा सकते हैं। रिवॉर्ड के लिए क्लेम करने के लिए फॉलो करें नीचे बताए गए स्टेप्स।

  • सबसे पहले अपने डिवाइस में Battlegrounds Mobile India (BGMI) ओपन करें।
  • इसके बाद Arena Frenzy मिशन पूरे करें। फिर Crickets Bats कलेक्ट कर लें।
  • अब मिशन पर जाएं और स्क्रॉल डाउन करके एक्चसेंज सेंटर पर क्लिक कर दें।
  • फिर उस आइटम के सामने दिए गए रिडीम बटन पक क्लिक करें, जिसे पाना चाहते हैं।
  • इस तरह आप आसानी से क्रिकेट बेट एक्सचेंज कर आइटम पा सकेंगे।

अलग-अलग आइटम पाने के लिए प्लेयर्स के पास कई संख्या में क्रिकेट बैट होने चाहिए।

TRENDING NOW

इवेंट में मिलेंगे ये रिवॉर्ड

  • प्लेयर्स को मैरीटाइम एजेंट सेट को पाने के लिए 850 क्रिकेट बैट की जरूरत होगी।
  • चश्मे के लिए 350 क्रिकेट बैट एक्सचेंज करने होंगे।
  • क्लासिक क्रेट कूपन पाने के लिए 90 बैट की जरुरत होगी।
  • सप्लाई क्रेट कूपन पाने के लिए 30 बैट एक्सचेंज करने होंगे।

एरिना फ्रेंजी इवेंट के लिए डेली मिशन की लिमिट है। इस कारण प्लेयर्स को जल्द से जल्द अधिक क्रिकेट बैट कलेक्ट करने के लिए हर मिशन को रोज पूरा करना होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Tags

BGMI

Select Language