Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 22, 2023, 08:52 PM (IST)
बैटलफील्ड गेम लवर्स के लिए बुरी खबर है। पॉपुलर गेमिंग कंपनी इलेक्ट्रॉनिक आर्ट्स (Electronic Arts) ने बैटलफील्ड एडिशन के तीन गेम Battlefield 1943, Battlefield: Bad Company और Battlefield: Bad Company 2 को अगले महीने प्लेटफॉर्म से हटाने की घोषणा कर दी है।
इलेक्ट्रॉनिक आर्ट्स के आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, 28 अप्रैल को बैटलफील्ड 1943, बैटलफील्ड: बैड कंपनी 1 और कंपनी 2 गेम बंद हो जाएंगे। इन गेम को डिजिटल स्टोर से नहीं खरीदा जा सकेगा। यह फैसला इन गेम को रिटायर करने के उद्देश्य से लिया गया है। कंपनी ने कहा कि यूजर्स अभी भी बैटलफील्ड बैड कंपनी 1 और 2 गेम को सिंगल-प्लेयर कैंपेन जैसे ऑफलाइन फीचर के साथ खेल सकते हैं।
ईए इस समय नए रेसिंग गेम को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसका नाम WRC 2023 है। अब तक आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इस अपकमिंग गेम को जल्द लॉन्च किया जा सकता है और इसे एक्स बॉक्स व प्लेस्टेशन जैसे गेमिंग कंसोल पर खेला जा सकेगा। इस वीडियो गेम का इंटरफेस काफी आकर्षक होगा।
प्लेयर्स को इसमें शानदार गाड़ियों से लेकर अलग-अलग रेसिंग मोड्स तक मिलेंगे। साथ ही, प्लेयर्स को गेम अपनी पसंद की कार कस्टामाइज करने की सुविधा भी दी जा सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक WRC की लॉन्चिंग की अनाउंसमेंट नहीं की है। ऐसे में कहना मुश्किल है कि इसे कब तक रिलीज किया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गेमिंग कंपनी इलेक्ट्रॉनिक आर्ट्स ने पिछले साल सितंबर में पीसी गेम्स में चीटिंग को रोकने के लिए ईए एंटीचीट को लॉन्च किया था। इसके तहत kernel, एंटी-चीट और एंटी-टैम्पर सॉल्यूशन को डेवलप किया गया।
उस दौरान कंपनी के गेम सिक्योरिटी और एंटी-चीट के सीनियर डायरेक्टर एलिस मर्फी ने कहा कि हम अपने सभी प्लेयर्स को एक सुरक्षित और निष्पक्ष प्लेटफॉर्म प्रदान करना चाहते हैं। इसलिए हमने ईए एंटी-चीट को पेश किया।