23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

ASUS ROG Ally गेमिंग कंसोल हुआ लॉन्च, दमदार प्रोसेसर के साथ मिलेगी 16GB RAM

ASUS के पहले ROG Ally गेमिंग डिवाइस से पर्दा उठ गया है। इस हैंडहेल्ड कंसोल में बड़ी स्क्रीन से लेकर पावरफुल प्रोसेसर तक दिया गया है।

Published By: Ajay Verma

Published: May 12, 2023, 12:46 PM IST

ASUS ROG Ally

Story Highlights

  • ASUS ROG Ally गेमिंग कंसोल लॉन्च हो गया है।
  • इस गेमिंग डिवाइस में Ryzen Z1 प्रोसेसर दिया गया है।
  • पोर्टेबल गेमिंग कंसोल की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है।

टेक कंपनी आसुस (ASUS) ने अपना पहला हैंडहेल्ड गेमिंग डिवाइस ROG Ally ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस नए गेमिंग कंसोल में स्मूथ फंक्शनिंग के लिए AMD Z सीरीज का प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, डिवाइस में 16GB LPDDR5 RAM और 7 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है। इस गेमिंग डिवाइस से बाजार में पहले से मौजूद Sony और Nitendo जैसी कंपनियों के गेमिंग कंसोल को कड़ी टक्कर मिलेगी।

ASUS ROG Ally में मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशन

आसुस के नए गेमिंग कंसोल में 7 इंच का बड़ा आईपीएस डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 1920 x 1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz, ब्राइटनेस 500 निट्स और आस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है। इसकी स्क्रीन HDR सपोर्ट करती है और इसपर Corning Gorilla Glass Victus लगा है।

पावर के लिए ROG Ally में Ryzen Z1 प्रोसेसर, 16GB रैम, 512GB इंटरनल स्टोरेज और AMD Radeon Navi3 ग्राफिक कार्ड का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, डिवाइस में बेहतर साउंड के लिए डुअल स्पीकर और स्मार्ट Amplifier टेक्नोलॉजी मिलती है।

अन्य फीचर

यह गेमिंग डिवाइस विंडोज 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है। इसमें EA ऐप, Epic Games और Xbox Game Pass का एक्सेस मिलता है। यानी कि यूजर गेमिंग डिवाइस पर ईए और एक्सबॉक्स के गेम्स खेल सकते हैं।

अब बैटरी बैकअप की बात करें, तो कंसोल में 40WHr की बैटरी मिलती है, जिसे 65W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। साथ ही, इसमें कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm हेडफोन जैक, USB 3.2 Gen2 टाईप-सी पोर्ट और माइक्रो एसडी कार्ड रीडर दिया गया है।

कितनी है कीमत

ASUS ROG Ally गेमिंग कंसोल की शुरुआती कीमत 599 डॉलर (लगभग 49,200 रुपये) तय की गई है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस डिवाइस की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन, कयास लगाएं जा रहे हैं कि रॉग एली को आने वाले दिनों में भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 50 हजार रुपये के आसपास रखी जाने की उम्मीद है।

अप्रैल में लॉन्च हुआ यह गेमिंग स्मार्टफोन

बता दें कि आसुस ने पिछले महीने अपने फ्लैगशिप गेमिंग स्मार्टफोन Asus ROG Phone 7 को भारत में पेश किया था। इस डिवाइस की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है। लेटेस्ट गेमिंग फोन के फीचर पर नजर डालें, तो यह 6.78 इंच की Full HD+ AMOLED स्क्रीन के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz है।

इसमें Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ-साथ 16GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलती है। यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 50MP का प्राइमरी लेंस, दूसरा 13MP और तीसरा 8MP का सेंसर मौजूद है। वहीं, वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलता है। पावर के लिए हैंडसेट में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6000mAh की बैटरी दी गई है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language