comscore

Netflix पर स्ट्रीम होगी यामी गौतम की ‘Chor Nikal Ke Bhaga’ फिल्म, स्ट्रीमिंग डेट हुई अनाउंस

Netflix ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर 'चोर निकल के भागा' (Chor Nikal Ke Bhaga) फिल्म का लेटेस्ट पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट भी कंफर्म कर दी है।

Published By: Manisha | Published: Feb 23, 2023, 02:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • चोर निकल के भागा फिल्म Netflix पर होगी स्ट्रीम
  • फिल्म में यामी गौतम और सनी कौशल मेन लीड रोल में हैं
  • Netflix ने फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंस
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Chor Nikal Ke Bhaga on Netflix: नेटफ्लिक्स ने अपनी अगली नई फिल्म का ऐलान कर दिया है जिसका टाइटल ‘Chor Nikal Ke Bhaga’ (चोर निकल के भागा) है। इस फिल्म में यामी गौतम और सनी कौशल मेन लीड रोल में नजर आएंगे। कुछ समय पहले ही Netflix ने इस फिल्म की अनाउंसमेंट की थी। वहीं, आज इसकी स्ट्रीमिंग डेट कंफर्म कर दी गई है। news और पढें: Spotify और Netflix जल्द ला रहे हैं पॉडकास्टिंग का नया तरीका, अब लोग पॉडकास्ट में सीधे ले सकते हैं हिस्सा

Netflix ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ‘चोर निकल के भागा’ (Chor Nikal Ke Bhaga) फिल्म का लेटेस्ट पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट भी कंफर्म कर दी है। यह फिल्म 24 मार्च को Netflix पर स्ट्रीम होगी। news और पढें: Netflix यूजर्स खुश हो जाइए, अब TV पर भी खेल सकेंगे Video Games, फोन बनेगा कंट्रोलर

  news और पढें: Elon Musk के एक ट्वीट के बाद Netflix का Subscription रद्द कर रहे लोग, जानें क्यों


कुछ समय पहले नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म की अनाउंसमेंट की थी, जिसके साथ फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। फिल्म के टीजर से पता चलता है कि ‘चोर निकर के भागा’ फिल्म एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें प्लेन हाईजैक की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म में यामी गौतम एयर होस्टेस का किरदार निभा रही हैं, वहीं सनी कौशल एक पैसेंजर के रूप में नजर आएंगे।

आपको बता दें, यामी गौतम इससे पहले नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म की ‘दंसवी’ फिल्म में दिख चुकी हैं, जिसमें अभिषेक बच्चन मेन लीड रोल में थे। इसके अलावा, हाल ही में ZEE5 पर वह ‘Lost’ सीरीज में मेन लीड रोल निभाती नजर आईं हैं।

मार्च में स्ट्रीम होंगे ये शो

मार्च महीने में स्ट्रीम होने वाली फिल्मों और शो की लिस्ट सामने आने लगी है। ‘Taj – Divided by Blood’ (ताज डिवाइडेड बाय ब्लड) वेब सीरीज ZEE5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 3 मार्च को स्ट्रीम होगी, जिसमें आपको कुल 10 एपिसोड देखने को मिलेंगे। इसे हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषा में स्ट्रीम किया जाएगा। कहानी की बात की जाए, तो इस शो में मुगल राज के समय की कहानी दिखाई जाने वाली है, जिसमें अकबर, सलीम और अनारकली के किरदारों को दर्शाया गया है।

इसके साथ साउथ के सुपरस्टार विजय स्टारर फिल्म वारिसु (Varisu) फिल्म Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हो चुकी है। लेकिन अभी इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, कन्नड और मलयालम भाषाओं में ही देखा जा सकता है। फिल्म की हिंदी स्ट्रीमिंग 8 मार्च को होगी।