
साउथ के सुपरस्टार विजय स्टारर फिल्म वारिसु (Varisu) फिल्म को 11 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। वहीं, आज 22 फरवरी को यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है। यह फिल्म आज Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हो गई है। हालांकि, अभी इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, कन्नड और मलयालम भाषाओं में ही स्ट्रीम किया गया है। वहीं, अब ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपने हिंदी भाषी फैन्स के लिए इस सुपरहिट फिल्म की हिंदी स्ट्रीमिंग डिटेल्स भी रिवील कर दी है।
जैसे कि हमने बताया यह Varisu फिल्म आज 22 फरवरी को Amazon Prime Video प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो गई है। हालांकि, अभी इस फिल्म को दक्षिण भारतीय भाषाओं में ही स्ट्रीम किया गया है। अगर आप इस फिल्म हिंदी भाषा में देखना चाहते हैं, तो आपका इंतजार भी जल्द ही खत्म होने वाला है।
no more holding back!
this ultimate entertainer now comes to you in Hindi🔥#VarisuOnPrime, Mar 8 in Hindi! #Thalapathy @actorvijay @directorvamshi @iamrashmika @MusicThaman @karthikpalanidp @Cinemainmygenes @ramjowrites @rgvhari @ahishor @vaishnavi141081 @Yugandhart_ pic.twitter.com/vayx8XjcMT— prime video IN (@PrimeVideoIN) February 22, 2023
अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए आज इस फिल्म की हिंदी स्ट्रीमिंग डिटेल्स भी रिवील कर दी है। हिंदी भाषा में इस फिल्म को 8 मार्च को स्ट्रीम किया जाएगा।
आपको बता दें, वारिसु फिल्म 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। इस फिल्म में विजय के साथ रश्मिका मंधाना मेन फीमेल लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी की बात करें, तो यह एक एक्शन फैमिली-ड्रामा बेस्ड फिल्म है। फिल्म में विजय को जबरदस्त एक्शन के साथ-साथ रोमांस करते देखा जाने वाला है।
‘Taj – Divided by Blood’ (ताज डिवाइडेड बाय ब्लड) वेब सीरीज ZEE5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 3 मार्च को स्ट्रीम होगी, जिसमें आपको कुल 10 एपिसोड देखने को मिलेंगे। इसे हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषा में स्ट्रीम किया जाएगा। कहानी की बात की जाए, तो इस शो में मुगल राज के समय की कहानी दिखाई जाने वाली है, जिसमें अकबर, सलीम और अनारकली के किरदारों को दर्शाया गया है।
ताज डिवाइडेड बाय ब्लड के अलावा, हाल ही में Netflix ने अपने नए शो का ऐलान किया है। यह संजय लीला भंसाली की अपकमिंग वेब सीरीज है, जो कि नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है। इस सीरीज का नाम ‘हीरामंडी’ (Heeramandi) है। यह भी मल्टी-स्टारर शो होने वाला है, जिसमें एक साथ कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को देखा जा सकता है। इस शो में अदिती राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोरराला, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख शामिल होंगे। फिलहाल इस शो की स्ट्रीमिंग डिटेल्स रिवील नहीं की गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language