
Citadel OTT Release: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जोनस इन दिनों हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में व्यस्त है। Citadel इन्हीं एक प्रोजेक्ट्स में से एक है। यह रूसो ब्रदर्स की अपकमिंग स्पाई-एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज है। इस सीरीज में प्रियंका चोपड़ा मेन लीड रोल निभा रही हैं। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगी। हाल ही में इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया है। वहीं, ट्रेलर के साथ सीरीज की स्ट्रीमिंग डेट भी कंफर्म हो गई है।
Amazon Prime Video के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर हाल ही में Citadel का फुल ट्रेलर पोस्ट किया गया है। ट्रेलर के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इस वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग डेट भी कंफर्म कर दी है। यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर 28 अप्रैल 2023 को स्ट्रीम होगी। सीरीज को भारत में इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा। प्रियंका चोपड़ा जोनस ने इस सीरीज के लिए खुद डबिंग की है।
watch a new era of espionage unfold in @citadelonprime, ft. the unstoppable spy duo of @_richardmadden & @priyankachopra
watch the Malayalam trailer for #citadelonprime, launching on Apr 28
available in English, Hindi, Tamil, Telugu, Kannada & Malayalam pic.twitter.com/FWrDrDyHFL
— prime video IN (@PrimeVideoIN) March 6, 2023
आपको बता दें, इस सीरीज में कुल मिलाकर 6 एपिसोड होंगे। 28 अप्रैल 2023 को सीरीज के पहले दो एपिसोड स्ट्रीम होंगे। बाकी के 4 एपिसोड को 26 मई से स्ट्रीम होना शुरू होंगे।
सीरीज की कहानी की बात करें, तो यह एक स्पाई-एक्शन-थ्रिलर शो है। इस सीरीज में प्रियंका चोपड़ा जोनस एक स्पाई एजेंट का किरदार निभा रही हैं, जो कि अपनी याददाश्त भूल चुकी है। सीरीज में प्रियंका के साथ रिचर्ड मैडेन भी स्पाई एजेंट के रूप में मेन लीड निभा रहे हैं। वह भी प्रियंका की तरह शो में अपनी याददाशत भूल चुके हैं।
साउथ के सुपरस्टार विजय स्टारर फिल्म वारिसु (Varisu) फिल्म Amazon Prime Video पर हिंदी भाषा में स्ट्रीम हो चुकी है। इसके अलावा, Rocket Boys Season 2 की स्ट्रीमिंग डेट भी कंफर्म कर दी गई है। यह सीरीज 16 मार्च 2023 को SonyLiv ओटीटी पर स्ट्रीम की जाएगी। आपको बता दें, यह सीरीज अभय पन्नू ने निर्देशित की है। वहीं स्टारकास्ट की बात करें, तो इसमें जिम सरभ और इश्वाक सिंह मेन लीड रोल में हैं।
यामी गौतम और सनी कौशल स्टारर फिल्म ‘चोर निकल के भागा’ (Chor Nikal Ke Bhaga) 24 मार्च को Netflix पर स्ट्रीम होगी। Black Adam फिल्म Amazon Prime Video ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 15 मार्च को स्ट्रीम होगी। फिल्म को हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगू भाषा में स्ट्रीम किया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language