22 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OTT Releases in June: Asur 2 से लेकर The Night Manager Part 2 तक, जून के अंत तक OTT पर स्ट्रीम होगा इतना कुछ

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर जून का महीना काफी जबरदस्त रहने वाला है। कई वेब सीरीज और फिल्मों का मच-अवेटेड दूसरा सीजन इस जून के महीने में स्ट्रीम होने वाला है।

Published By: Manisha

Published: Jun 01, 2023, 07:43 PM IST

OTT

Story Highlights

  • Asur का दूसरा पार्ट JioCinema पर हो गया है स्ट्रीम
  • Extraction का दूसरा पार्ट Netflix पर होने वाला है स्ट्रीम
  • शाहिद कपूर की Bloody Daddy फिल्म भी इस महीने ओटीटी पर देगी दस्तक

नए महीने की शुरुआत के साथ, हर कोई OTT पर स्ट्रीम होने वाले नए कॉन्टेंट की लिस्ट देखने के लिए तैयार रहता है। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर जून का महीना काफी जबरदस्त रहने वाला है। कई वेब सीरीज और फिल्मों का मच-अवेटेड दूसरा सीजन इस जून के महीने में स्ट्रीम होने वाला है।

OTT पर स्ट्रीम होने वाले नए कॉन्टेंट की बात करें, तो अरशद वारसी स्टारर ‘असुर’ सीरीज का दूसरा पार्ट JioCinema पर स्ट्रीम हो गया है। वहीं, महीने के अंत में Amazon Prime Video पर आदित्य रॉय कपूर स्टारर सीरीज The Night Manager का दूसरा पार्ट रिलीज होगा। यहां देखें पूरी लिस्ट-

Asur 2


ASUR सीजन 2 JioCinema पर 1 जून को यानी आज से स्ट्रीम हो गया है। इस शो का पहला सीजन साल 2020 में रिलीज किया गया था। वहीं, अब 3 साल के लंबे इंतजार के बाद मेकर्स फाइनली इस सीरीज का दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं। इस सीरीज में अरशद वारसी, बरुन सोबती, अमेय वाघ और रिद्धि डोगरा जैसे स्टारकास्ट शामिल है।

School of Lies


‘School of Lies’ सीरीज कल 2 जून को Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम होगी। इस शो की कहानी 12 साल के एक ऐसे लड़के पर बेस्ड है, जो अपने बोर्डिंग स्कूल से अचानक गायब हो जाता है। शो में निम्रत कौर मेन लीड निभा रही हैं।

Scoop


SCOOP मशहूर डायरेक्टर हंसल मेहता की अगली वेब सीरीज है। यह सीरीज Netflix पर 2 जून 2023 को स्ट्रीम होगी। सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है, जिसमें एक ऐसी पत्रकार की कहानी दिखाई गई है जो किन्हीं कारणों से जेल चली जाती है। बता दें, इससे पहले हंसल मेहता ‘Scam 1992’ सीरीज बना चुके हैं। स्कैम 1992 की तरह ‘स्कूप’ भी रियल लाइफ बेस्ड स्टोरी है।

Mumbaikar


विक्रांत मैसी और विजय सेतुपति स्टारर Mumbaikar फिल्म कल 2 जून को JioCinema पर स्ट्रीम होगी। यह एक डार्क कॉमेडी फिल्म है, जिसमें विजय सेतुपति एक गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं।

Bloody Daddy


शाहिद कपूर स्टारर ‘Bloody Daddy’ फिल्म की अनाउंसमेंट हो चुकी है। यह फिल्म Jio Cinema पर 9 जून को स्ट्रीम होगी। यह फिल्म एक्शन-थ्रिलर ड्रामा है। इसमें एक नर्क की रात की कहानी दिखाई गई है, जहां शाहिद का किरदार कोकेन का बैग लिए घूमता दिख रहा है। इस फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है। शाहिद के अलावा, फिल्म में डायना पेंटी, रोनित रॉय, संजय कपूर व राजीव खंडेलवाल जैसे स्टार्स शामिल हैं।

Extraction 2


Extraction के दूसरे पार्ट का ऐलान अप्रैल महीने में ही हो गया था। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर 16 जून 2023 को स्ट्रीम होगी। एक्सट्रैक्शन एक अमेरिकी एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे सैम हैग्रा द्वारा निर्देशित और जो रुसो द्वारा लिखा गया है। फिल्म का पहला पार्ट नेटफ्लिक्स पर 24 अप्रैल 2020 को रिलीज किया गया था।

TRENDING NOW

The Night Manager – Part 2


Anil Kapoor और Aditya Roy Kapur स्टारर वेब सीरीज फरवरी में Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हुई थी। वहीं अब इसका दूसरा पार्ट जून महीने में स्ट्रीम होगा। यह हिस्सा 30 जून को Amazon Prime Video पर स्ट्रीम किया जाएगा। यह एक एक्शन-थ्रिलर सीरीज है, जिसमें आदित्य रॉय कपूर एक नाइट मैनेजर का किरदार निभा रहे हैं वहीं, अनिल कपूर आर्म्स डीलर बने हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language