
Black Panther: Wakanda Forever OTT release: दर्शकों को जिस दिन का बेसब्री से इंतजार था, आज वो फाइनली खत्म हो गया है। आज मच-अवेटेड ‘Black Panther: Wakanda Forever’ (ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर) फिल्म सिनेमाघरों के बाद फाइनली OTT पर स्ट्रीम हो गई है। जिन फैन्स ने यह फिल्म सिनेमाघर जाकर नहीं देखी थी, वह आज घर बैठे इस फिल्म को अपने फोन व टीवी पर देख सकते हैं। आइए जानते हैं ब्लैक पैंथर-2 ओटीटी रिलीज से जुड़ी सभी डिटेल्स।
आज 1 फरवरी 2023 को फाइनली ‘Black Panther: Wakanda Forever’ (ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर) फिल्म OTT पर स्ट्रीम हो गई है। इस फिल्म को आप Disney+ Hotstar पर हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु व मलयालम भाषा में देख सकते हैं।
The biggest Wakanda war ever is now streaming!
Marvel Studios’ Black Panther: Wakanda Forever is now streaming in Hindi, English, Tamil, Telugu & Malayalam. pic.twitter.com/Xv1QzKCOap
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) February 1, 2023
अगर आपके पास डिजनी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है, तो आपके लिए यह फिल्म आज से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर दी गई है। अगर नहीं है तो आप तुरंत इसका सस्ता सब्सक्रिप्शन लेकर इसे एक्टिवेट कर सकते हैं।
Disney+ Hotstar का सबसे सस्ता प्लान 499 रुपये का है, जिसमें 1 साल का डिजनी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यह मोबाइल स्पेशल प्लान है। इस प्लान के साथ यूजर्स मोबाइल के अलावा लैपटॉप पर भी कॉन्टेन्ट स्ट्रीम कर सकते हैं, जिसमें HD (1080 पिक्सल) पर कॉन्टेन्ट स्ट्रीम कर सकेंगे।
बता दें, ‘ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर’ साल 2018 में आई Black Panther का ही दूसरा भाग है। इस फिल्म की कहानी क्वीन रामोंडा पर बेस्ड है। साथ ही फिल्म के जरिए दिवगंत एक्टर चैडविक बोसमैन को भी श्रद्धांजलि दी गई है। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन के साथ-साथ इमोशन्स को भी दर्शाया गया है। स्टारकास्ट की बात करें, तो फिल्म में टेनोच हुएर्टा, लेटिटिया राइड, एंजेला बैसेट, लेक बेल, डॉमनिक थॉर्न और लुपिता न्योंगो-ओ जैसे स्टार्स शामिल हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language