comscore

Bhakshak OTT Release: भूमि पेडनेकर की फिल्म सीधे OTT पर होगी स्ट्रीम, डेट हुई कंफर्म

Bhakshak OTT Release: भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'भक्षक' (Bhakshak) सिनेमाघरों में रिलीज न होकर सीधे OTT पर दस्तक देने वाली है। फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट कंफर्म कर दी गई है। जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jan 18, 2024, 04:38 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • भूमि पेडनेकर स्टारर भक्षक फिल्म OTT पर होगी स्ट्री
  • यह फिल्म Netflix पर स्ट्रीम की जाएगी
  • फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म हो गई है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Bhakshak OTT Release: भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘Thankyou For Coming’ पिछले दिनों ही Netflix पर स्ट्रीम की गई थी। वहीं, अब एक-बार फिर भूमि पेडनेकर की नई फिल्म का ऐलान कर दिया गया है। यह फिल्म सिनेमाघर में रिलीज न होकर सीधे OTT पर दस्तक देगी। इस फिल्म का टाइटल ‘भक्षक’ (Bhakshak) है। फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ-साथ फिल्म का ट्रेलर और स्ट्रीमिंग डेट कंफर्म कर दी है। जानें कब और कहां स्ट्रीम होगी भूमि की फिल्म भक्षक। news और पढें: Spotify और Netflix जल्द ला रहे हैं पॉडकास्टिंग का नया तरीका, अब लोग पॉडकास्ट में सीधे ले सकते हैं हिस्सा

भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘भक्षक’ (Bhakshak) को लेकर अनाउंस किया गया है कि इसे Netflix पर स्ट्रीम किया जाएगा। नेटफ्लिक्स इंडिया ने फिल्म के पोस्टर के साथ-साथ फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट भी कंफर्म कर दी है। भक्षक फिल्म Netflix पर 9 फरवरी को स्ट्रीम की जाएगा। भूमि ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है। news और पढें: Netflix यूजर्स खुश हो जाइए, अब TV पर भी खेल सकेंगे Video Games, फोन बनेगा कंट्रोलर


ट्रेलर की बात करें, तो भक्षक एक क्राइम-थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में भूमि एक इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट का किरदार निभा रही हैं। ट्रेलर की शुरुआत में उन्हें पता चलता है कि मुनव्वरपुर के चाइल्ड सेंटर में छोटी बच्चियों के साथ शारीरिक शोषण हो रहा है।


भूमि का किरदार इन बच्चियों को न्याय दिलाने का प्रण लेता है। इस दौरान उन्हें किन-किन मुश्किलों से गुजरना पड़ता है, यह सब आपको फिल्म में देखने को मिलेगा। बता दें, भक्षक फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है।

स्टार कास्ट की बात करें, तो फिल्म में भूमि पेडनेकर के साथ संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव जैसे स्टार्स मेन लीड रोल में हैं। इस फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है।

OTT पर जनवरी में आया ये सब

2024 साल का पहला महीना OTT पर काफी शानदार रहा। Killer Soup वेब सीरीज Netflix पर 11 जनवरी को स्ट्रीम की गई थी। इस सीरीज में मनोज बाजपेयी, कोंकणा सेन शर्मा जैसे स्टार्स शामिल है। Indian Police Force सीरीज इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक देगी। यह सीरीज 19 जनवरी को Amazon prime Video पर आने वाली है।