Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 18, 2024, 04:38 PM (IST)
Bhakshak OTT Release: भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘Thankyou For Coming’ पिछले दिनों ही Netflix पर स्ट्रीम की गई थी। वहीं, अब एक-बार फिर भूमि पेडनेकर की नई फिल्म का ऐलान कर दिया गया है। यह फिल्म सिनेमाघर में रिलीज न होकर सीधे OTT पर दस्तक देगी। इस फिल्म का टाइटल ‘भक्षक’ (Bhakshak) है। फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ-साथ फिल्म का ट्रेलर और स्ट्रीमिंग डेट कंफर्म कर दी है। जानें कब और कहां स्ट्रीम होगी भूमि की फिल्म भक्षक। और पढें: Dhurandhar OTT Release: Netflix पर रिलीज होगी धुरंधर फिल्म, डेट हुई लीक!
भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘भक्षक’ (Bhakshak) को लेकर अनाउंस किया गया है कि इसे Netflix पर स्ट्रीम किया जाएगा। नेटफ्लिक्स इंडिया ने फिल्म के पोस्टर के साथ-साथ फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट भी कंफर्म कर दी है। भक्षक फिल्म Netflix पर 9 फरवरी को स्ट्रीम की जाएगा। भूमि ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है। और पढें: Red Dead Redemption और Undead Nightmare अब Android और iOS पर उपलब्ध, जानिए गेम की कहानी
Uncover the gripping truths as #Bhakshak, inspired by true events, premieres on Netflix, 9th February. pic.twitter.com/s1zVZwwu8x
और पढें: Netflix ने मोबाइल ऐप में ये खास फीचर किया बंद, यूजर्स को होगी ये परेशानी
— Netflix India (@NetflixIndia) January 18, 2024
ट्रेलर की बात करें, तो भक्षक एक क्राइम-थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में भूमि एक इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट का किरदार निभा रही हैं। ट्रेलर की शुरुआत में उन्हें पता चलता है कि मुनव्वरपुर के चाइल्ड सेंटर में छोटी बच्चियों के साथ शारीरिक शोषण हो रहा है।
The story of one journalist who would stop at nothing to uncover the truth.#Bhakshak inspired by true events coming on 9th February, only on Netflix. pic.twitter.com/hD7sZB3LCF
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) January 18, 2024
भूमि का किरदार इन बच्चियों को न्याय दिलाने का प्रण लेता है। इस दौरान उन्हें किन-किन मुश्किलों से गुजरना पड़ता है, यह सब आपको फिल्म में देखने को मिलेगा। बता दें, भक्षक फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है।
स्टार कास्ट की बात करें, तो फिल्म में भूमि पेडनेकर के साथ संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव जैसे स्टार्स मेन लीड रोल में हैं। इस फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है।
2024 साल का पहला महीना OTT पर काफी शानदार रहा। Killer Soup वेब सीरीज Netflix पर 11 जनवरी को स्ट्रीम की गई थी। इस सीरीज में मनोज बाजपेयी, कोंकणा सेन शर्मा जैसे स्टार्स शामिल है। Indian Police Force सीरीज इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक देगी। यह सीरीज 19 जनवरी को Amazon prime Video पर आने वाली है।