Published By: Harshit Harsh | Published: Mar 07, 2023, 12:57 PM (IST)
Xiaomi 13 Pro की अर्ली सेल कल यानी 6 मार्च को भारत में शुरू हुई थी। अर्ली सेल में शाओमी का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया। ब्रांड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से यह जानकारी शेयर की है। इसकी मेन सेल 10 मार्च को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट और कंपनी के ऑफिशियल स्टोर पर आयोजित किया जाएगा। हालांकि, चीनी ब्रांड ने अर्ली सेल में कितने यूनिट्स सेल हुए इसके बारे में जानकारी शेयर नहीं की है। और पढें: Year Ender 2023: इस साल लॉन्च हुए इन 10 स्मार्टफोन में मिलता है बेहतरीन कैमरा
शाओमी ने अपनी फ्लैगशिप सीरीज को MWC 2023 में ग्लोबली लॉन्च किया था। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन Xiaomi 13, Xiaomi 13 Pro और Xiaomi 13 Lite आते हैं। ब्रांड ने केवल टॉप यानी प्रो मॉडल को भारतीय बाजार में उतारा है। यह फोन पिछले साल आए Xiaomi 12 Pro को रिप्लेस करेगा। और पढें: 50MP कैमरा, 12GB RAM और 120W चार्जिंग सपोर्ट वाले Xiaomi 13 Pro पर 10 हजार की छूट, जानें ऑफर
Thank you so much to all of our Xiaomi fans for such an overwhelming response to the #Xiaomi13Pro.
We are OUT OF STOCK!
For anyone who missed out on the early access sale, we’ll have everything stocked up and ready for the next sale on March 10th at 12 p.m. 😁
Stay tuned!— Xiaomi India (@XiaomiIndia) March 6, 2023
इस फोन में 6.73 इंच का LTPO E6 AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले Quad HD+ रेजलूशन को सपोर्ट करता है। साथ ही, यह 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैम्पलिंग रेट से भी लैस है। इसके डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1900 निट्स तक है। शाओमी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस मिलता है।
यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ 12GB तक LPDDR5X RAM और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज दिया गया है। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो कैमरा भी मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है।
Xiaomi 13 Pro में 4,820mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। साथ ही, इसके 50W वायरलेस और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। यह फोन Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है। इसकी भारत में शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है। फोन की खरीद पर 10,000 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।