17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Xiaomi 12 Pro की कीमत में हुई भारी कटौती, अब इतना सस्ता हो गया फोन

Xiaomi 12 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछले साल 62,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। वहीं, इस साल फरवरी महीने में कंपनी ने इस फोन को 10,000 रुपये सस्ता कर दिया था। अब एक बार फिर फोन सस्ता हो गया है।

Published By: Manisha

Published: Jun 02, 2023, 08:49 PM IST

Xiaomi

Story Highlights

  • Xiaomi 12 Pro पर मिलेगा 2,000 रुपये का डिस्काउंट
  • कंपनी ने फोन की कीमत 8,000 रुपये की कम
  • फोन में मिलती है 120W फास्ट चार्जिंग स्पीड

Xiaomi कंपनी ने हाल ही में अपने दो स्मार्टफोन की कीमत में कटौती का ऐलान किया था। यह फोन Redmi K50i और Redmi Note 12 5G हैं। वहीं, अब इस लिस्ट में कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को भी शामिल कर लिया है। कंपनी ने अब Xiaomi 12 Pro स्मार्टफोन की कीमत भी हमेशा के लिए कम कर दी है। बता दें, यह पहली बार नहीं है कि कंपनी ने शाओमी 12 प्रो की कीमतों में कटौती की हो, इससे पहले फरवरी महीने में कंपनी ने इस फोन को सस्ता किया था। आइए जानते हैं फोन की नई कीमत।

Xiaomi 12 Pro Price in India

कंपनी ने Xiaomi 12 Pro स्मार्टफोन को पिछले साल 62,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। वहीं, इस साल फरवरी महीने में कंपनी ने इस फोन को 10,000 रुपये सस्ता कर दिया था, जिसके बाद इसकी कीमत 52,999 रुपये हो गई थी। वहीं अब एक बार फिर Xiaomi कंपनी ने अपने इस फ्लैगशिप फोन को सस्ता कर दिया है। इस बार इस फोन को 8 हजार रुपये सस्ता कर दिया है। अब इसके 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 44,999 रुपये और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

 


इतना ही नहीं कंपनी फोन की खरीद पर कई ऑफर्स भी दे रही है। ICICI, HDFC, SBI और Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर ग्राहकों को 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

Xiaomi 12 Pro Specifications

शाओमी के स्मार्टफोन में 6.73 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 2K है। इसकी स्क्रीन HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट करती है। इसमें प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus लगा है। पावर के लिए स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट दी गई है। साथ ही, मोबाइल फोन में 12GB तक RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए शाओमी 12 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन लेंस, अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो लेंस है। जबकि फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है।

TRENDING NOW

यह मोबाइल फोन 4,600mAh की जंबो बैटरी से लैस है। इसको 120W वायर और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा, हैंडसेट में 5G, dual 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और NFC मिलता है। वहीं, यह फोन Android 12 आउट-ऑफ-द-बॉक्स बेस्ड MIUI 13 पर काम करेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language