Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jan 14, 2025, 01:00 PM (IST)
Vivo T3 Series के दो स्मार्टफोन Vivo T3 Ultra 5G और Vivo T3 Pro 5G की कीमत में कटौती हो गई है। दोनों स्मार्टफोन 50MP मेन कैमरा और दमदार फीचर्स के साथ आता है। वीवो के इन स्मार्टफोन्स में 12GB तक RAM के साथ आता है। कंपनी ने स्मार्टफोन्स की कीमतों में 6000 रुपये की कटौती की है। फोन्स को नई कीमतों के साथ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Curved AMOLED डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी वाले Vivo T3 Pro 5G फोन पर 10500 रुपये का Discount, हाथ से जाने दें ऑफर
Vivo T3 Ultra 5G स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 6000 रुपये कम हो गई है। अब इसका बेस वेरिएंट 35,999 रुपये की जगह 29,999 रुपये में मिल रहा है। इसमें 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन का दूसरा वेरिएंट अब 31,999 रुपये का मिलेगा। इसमें 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिलता है। 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले डिवाइस के टॉप वेरिएंट की कीमत अब 33,999 रुपये हो गई है। और पढें: Vivo T4 Pro 5G आने से पहले Vivo T3 Pro 5G की गिरी कीमत, 3000 रुपये हुआ सस्ता
Vivo T3 Pro 5G स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की नई कीमत 22,999 रुपये है। फोन के बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है। इसके दूसरे 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अब 24,999 रुपये हो गई है। वेरिएंट की पहले कीमत क्रमश: 24,999 रुपये और 26,999 रुपये हो गई है।
फीचर्स की बात करें तो अल्ट्रा फोन में 6.78 इंच का 1.5K का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और HDR10+ है। फोन में Dimensity 9200+ प्रोसेसर के साथ Funtouch OS 14 पर रन करता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलता है। फोन 50MP सेल्फी कैमरे के साथ आता है।
Vivo T3 Pro 5G फोन में 6.77 इंच का Full HD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। फोन Funtouch OS 14 पर रन करता है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट 5500mAh की बैटरी के साथ आता है। इसके अलावा भी दोनों स्मार्टफोन्स में धमाकेदार ऑफर्स मिल रहे हैं।