20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo T2 5G की पहली सेल, 6500 रुपये बचाने का शानदार मौका

Vivo T2 5G की पहली सेल आज दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और वीवो के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आयोजित किया जाएगा। वीवो की यह बजट 5G स्मार्टफोन सीरीज पिछले सप्ताह भारत में लॉन्च हुई थी।

Published By: Harshit Harsh

Published: Apr 18, 2023, 08:25 AM IST | Updated: Apr 18, 2023, 08:32 AM IST

Vivo T2x 5G Specification

Story Highlights

  • Vivo T2 5G की पहली सेल आज दिन के 12 बजे आयोजित की जाएगी।
  • वीवो ने इस बजट स्मार्टफोन सीरीज को पिछले सप्ताह भारत में लॉन्च किया है।
  • पहली सेल में इस फोन को खरीदने पर 6,500 रुपये तक बचाया जा सकता है।

Vivo T2 5G को आज पहली बार भारत में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वीवो ने अपनी इस बजट स्मार्टफोन सीरीज को पिछले सप्ताह ही भारत में लॉन्च किया था। इस सीरीज में दो फोन Vivo T2 और Vivo T2x आते हैं। वीवो की यह स्मार्टफोन सीरीज पिछले साल लॉन्च हुए Vivo T1 5G सीरीज की अपग्रेडेड सीरीज है। हालांकि, वीवो ने अपनी इस सीरीज में ज्यादा कुछ अपग्रेड नहीं किया है। फोन के कैमरा मॉड्यूल से लेकर डिस्प्ले तक में मामूली अंतर देखने को मिलेगा। आइए, जानते हैं Vivo T2 5G की पहली सेल और इसमें मिलने वाले ऑफर्स के बारे में…

Vivo T2 5G First Sale offers

वीवो के इस बजट 5G स्मार्टफोन की पहली सेल दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Vivo के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और रिटेल स्टोर पर आयोजित की जाएगी। वीवो के इस फोन की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है। पहली सेल में इस फोन की खरीद पर 6,500 रुपये तक बचाया जा सकता है।

Vivo T2 5G दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में आता है। इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 20,999 रुपये है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन- नाइट्रो ब्लू और वेलोसिटी वेब में खरीद सकेंगे। फोन के बेस वेरिएंट पर कंपनी 5,000 रुपये का जबकि टॉप वेरिएंट पर 4,000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट MRP पर दे रही है। इसके अलावा कई बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदने पर 1,500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा।

Vivo T2 5G Features

वीवो के इस बजट स्मार्टफोन में 6.38 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया गया है और यह 90Hz रिफ्रेश रेट को सपर्ट करता है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 695 बजट 5G प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ 8GB तक RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड भी कर सकेंगे।

TRENDING NOW

इस स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। इसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। इस फोन में 4,500mAh की बैटरी और 44W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वीवो का यह डिवाइस Android 13 पर बेस्ड FuntouchOS पर काम करता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language