Published By: Mona Dixit | Published: Apr 29, 2023, 03:30 PM (IST)
Apple के प्रोडक्ट को इस समय सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। Vijay Sales पर Apple Days की शुरुआत आज यानी 29 अप्रैल से हो गई है। इस दिनों आप लेटेस्ट iPhone से लेकर iPad तक, कंपनी के कई प्रोडक्ट पर छूट पा सकते हैं। Apple Watch, iPad, Apple MacBook Air, iPhone 13 समेत कई आइटम पर 5000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर है। साथ ही, इन्हें No Cost EMI पर भी खरीदा जा सकता है। Vijay Sales Apple Days के बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Apple Vision Pro हुआ अपग्रेड, M5 चिप के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, इतनी है कीमत
Vijay Sales पर आज से Apple Days Sale शुरू हो गई है और 4 मई तक चलेगी। इसमें Apple के प्रोडक्ट खरीदने पर 5000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर मिल रहा है। हालांकि, यह ऑफर केवल HDFC बैंक के कार्ड पर है। इतना ही नहीं, आइटम पर अच्छा एक्सचेंज बोनस और ऑफर भी है। और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स
iPhone 13 की बात करें तो अभी इसे 59,490 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। वैसे फोन की कीमत 69,900 रुपये से शुरू है। इस पर 2000 रुपये का कैशबैक है। साथ ही एक्सचेंज ऑफर भी है। और पढें: Apple MacBook Pro पावरफुल चिप के साथ जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म
वहीं, अगर लेटेस्ट iPhone 14 की बात करें तो इसे अभी सेल में 70,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर HDFC बैंक के कार्ड पर 4000 रुपये का कैशबैक ऑफर है। फोन पर कम से कम 5000 रुपये एक्सचेंज ऑफर भी है।
फीचर्स की बात करें तो ये दोनों ही फोन्स 12MP + 12MP डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी के लिए दोनों फोन्स 12MP कैमरे के साथ आते हैं। इनमें 6.1 का डिस्प्ले और A15 Bionic चिप मिलता है। iPhone 13 और iPhone 14 दोनों ही 512GB तक का स्टोरेज ऑफर करते हैं।
आईफोन के अलावा, Apple Air Pod Pro (2nd Gen) और iPad पर 2000-2000 रुपये का कैशबैक ऑफर है। वहीं, Watch 8 पर तीन हजार रुपये और Watch Ultra पर 4000 रुपये का कैशबैक ऑफर मिल रहा है।
इतना ही नही, Apple Macbook Air पर 5000 रुपये का कैशबैक ऑफर पाएं। इनके अलावा और भी कई आइटम पर कैशबैक दिया जा रहा है। हालांकि, ध्यान रखें ये ऑफर HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर ही लागू होगा।