
TECNO Spark 20C को फरवरी के अंत में लॉन्च किया गया था। आज यानी 5 मार्च को इस स्मार्टफोन की पहली सेल है, जो दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon India पर लाइव होगी। इस दौरान फोन पर बैंक डिस्काउंट के साथ-साथ किफायती EMI और एक्सचेंज डील दी जाएगी। मेन स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो हैंडसेट में 50MP का कैमरा और 5000mAh की जंबो बैटरी मिलती है। इसमें 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज व एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में MediaTek का प्रोसेसर भी है।
टेक्नो स्पार्क 20सी की कीमत 8,999 रुपये है। इस प्राइस में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इस पर 1000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को एक साल के लिए OTTPlay का सब्सक्रिप्शन और किफायती ईएमआई मिलेगी।
टेक्नो स्पार्क 20सी Magic Skin Green, Alpenglow Gold, Mystery White और Gravity Black कलर ऑप्शन में आता है। इस स्मार्टफोन में Dynamic पोर्ट वाला एचडी प्लस LCD डिस्प्ले है, जिसका साइज 6.6 इंच और रेजलूशन 720 × 1612 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है।
सीमलेस फंक्शनिंग के लिए डिवाइस में MediaTek Helio P35 प्रोसेसर, 8GB वर्चुअल रैम, 8GB फिजिकल रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह फोन Android 13 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
टेक्नो के नए फोन में 50MP का रियर कैमरा मिलता है, जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है।
TECNO Spark 20C की बैटरी 5000mAh की है। इसको 18W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें सुरक्षा के लिहाज से फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन दिया गया है। इसके अलावा, फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट का का डायमेंशन 163.69 × 75.6 × 8.55mm है।
स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने पिछले साल दिसंबर में TECNO Spark Go 2024 को बाजार में उतारा था। इस फोन में 6.56 इंच का डॉट इन डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें Unisoc T606 चिपसेट दी गई है। फोटो क्लिक करने के लिए स्मार्टफोन में 13MP का एआई लेंस और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 6,799 रुपये है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language