comscore

Tecno Spark 20 की सेल भारत में शुरू, डिस्काउंट के साथ मिल रहा 23 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन

Tecno Spark 20 की सेल भारत में शुरू हो गई है। सेल में स्मार्टफोन्स पर बैंक डिस्काउंट के साथ-साथ कई अन्य बेनिफिट्स मिल रहे हैं। स्मार्टफोन में 8GB RAM जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Feb 02, 2024, 12:00 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • tecno Spark 20 की सेल आज से अमेजन पर शुरू हो गई है।
  • स्मार्टफोन पर इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।
  • साथ ही, OTT Play का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Tecno Spark 20 की पहली सेल आज यानी 2 फरवरी, 2024 से भारत में शुरू हो गई है। इस हफ्ते की शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ यह किफायती स्मार्टफोन अब बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने स्मार्टफोन का दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें 8GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी मिलता है। फोन को तीन कलर ऑप्शन में लाया गया है। इसमें लंबे समय तक चलने वाली बैटरी के साथ दमदार प्रोसेसर दिया गया है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। आइये, स्मार्टफोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन समेत सेल डिटेल के लिए नीचे पढ़ते हैं। news और पढें: Vivo V60e 5G यहां हुआ 3400 रुपये सस्ता, मिलेंगे 200MP कैमरा और 6500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर्स

Tecno Spark 20 Sale live

स्मार्टफोन की सेल आज से लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर शुरू हो गई है। स्मार्टफोन खरीदते समय किसी भी बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। फोन के साथ OTT Play का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है, जिसकी कीमत 5,604 रुपये है। यह सब्सक्रिप्शन Sony LIV, Zee5 जैसे अन्य सहित 23 ओटीटी ऐप्स का एक्सेस देता है। news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील

Tecno Spark 20 की कीमत 10,499 रुपये से शुरू है। टॉप वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है। इसमें 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिलता है। वहीं, बेस वेरिएंट 128GB स्टोरेज के साथ आता है। यह तीन कलर ऑप्शन Cyber White, Gravity Black और Magic Skin Blue में आता है।

फोन के स्पेसिफिकेशन

Tecno Spark 20 फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। स्मार्टफोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। बैक साइड में फोटोग्राफी के लिए 50MP का मेन कैमरा और AI लेंस दिया गया है। साथ ही, Dual LED फ्लैश मिलता है।

इस स्मार्टफोन में Mediatek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8GB RAM के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है, जो 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। यह Android 13 पर बेस्ड HiOS 13 पर रन करता है। फोन में फेस अनलॉक, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और DTS इनेबल्ड डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं। इसमें 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए फोन में माइक्रो एसडी कार्ड मिलता है। फोन 8.45mm मोटा है। इसका वजन 194 ग्राम है।