
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 01, 2023, 08:10 AM (IST)
Tecno Phantom V Flip सितंबर महीने में भारत में लॉन्च हुआ था। आज यानी 1 अक्टूबर से फाइनली इस स्मार्टफोन की सेल शुरू होने जा रही है। बता दें, सस्ता फ्लिप स्मार्टफोन है। फीचर्स की बात करें, तो टेक्नो फैंटम वी फ्लिप फोन में 6.9-inch FHD+ LTPO AMOLED मेन डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, इसमें 1.32 इंच का कवर डिस्प्ले भी शामिल है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 8050 5G प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा शामिल है। फोन की बैटरी 4,000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल। और पढें: Valentine Day से पहले Flip फोन हुए सस्ते, Girlfriend को गिफ्ट देकर करें खुश
कंपनी ने Tecno Phantom V Flip स्मार्टफोन को भारत में 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है, जिसकी कीमत 49,999 रुपये है। इस फोन में Iconic Black और Mystic Dawn दो कलर ऑप्शन मिलते हैं। फोन की Early Bird Sale आज 1 अक्टूबर 2023 दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है, जिसके आप Amazon से खरीद सकेंगे। इस सेल में फोन को ग्राहक 4167 रुपये की शुरुआती ईएमआई में घर ला सकते हैं। और पढें: Flip Phones Offer: सस्ते में खरीदना है K-Drama जैसा Flip फोन? कीमत 25,999 से शुरू
The world of style is going to FLIP upside down tomorrow with #PHANTOMVFlip5G.
और पढें: 8GB RAM, 45W Fash Charging, 64MP Camera और दो स्क्रीन वाले Tecno Phantom V Flip 5G पर Discount, जल्द उठाएं Offer का लाभ
Coming tomorrow!
Early bird sale starts on October 1st at 12 Noon IST, just ₹49,999. Get it for ₹4,167/month, only on @amazonIN.#TECNO #FlipInStyle pic.twitter.com/Q72fiQXgJT— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) September 30, 2023
-6.9- इंच का FHD+ डिस्प्ले
-1.32 इंच का कवर डिस्प्ले
-MediaTek Dimensity 8050 5G प्रोसेसर
-8GB RAM
-256GB स्टोरेज
-64MP का प्राइमरी कैमरा
-32MP सेल्फी कैमरा
-4000mAh बैटरी
-45W फास्ट चार्जिंग
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो टेक्नो के इस फ्लिप फोन में 6.9- इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 1080 x 2460 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और मैक्सिमम ब्राइटनेस 1000 nits की है। इसके अलावा, फोन में 1.32 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 466 x 466 पिक्सल है। इसके साथ ही फोन MediaTek Dimensity 8050 5G प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ एक 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 32MP कैमरा दिया गया है। इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 10 मिनट में 33 प्रतिशत चार्ज होने की क्षमता रखता है।