comscore
07 Dec, 2023 | Thursday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

Tecno Phantom V Flip 5G धांसू फीचर के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Tecno Phantom V Flip 5G ने ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे दी है। इस डिवाइस में एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन में फास्ट चार्जिंग से लेकर MediaTek का प्रोसेसर दिया गया है।

Edited By: Ajay Verma

Published: Sep 22, 2023, 01:20 PM IST

Tecno Phantom V Flip 5G
Tecno Phantom V Flip 5G

Story Highlights

  • Tecno Phantom V Flip 5G लॉन्च हो गया है।
  • इस डिवाइस में लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं।
  • इसका मुकाबला Oppo और Samsung जैसे ब्रांड के फोन्स से होगा।

Tecno Phantom V Flip 5G स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च हो गया है। Tecno का यह पहला डिवाइस है, जो क्लैमशेल डिजाइन के साथ आता है। मुख्य फीचर की बात करें, तो इस फोन में AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें MediaTek का प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, फ्लिप फोन में दमदार बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इसका मुकाबला ग्लोबल बाजार में गैलेक्सी जेड 5 फ्लिप, मोटो रेजर 40 और ओप्पो फाइंड एन 2 फ्लिप जैसे फ्लिप मोबाइल फोन से होगा। इससे पहले कंपनी ने फोल्डेबल फोन Tecno V Fold से पर्दा उठाया था।

Tecno Phantom V Flip 5G Specifications

AMOLED डिस्प्ले
MediaTek Dimensity 8050
8GB रैम
256GB स्टोरेज
64MP कैमरा
32MP सेल्फी कैमरा
4,000mAh बैटरी
Android 13

टेक्नो ने फैंटम वी फ्लिप 5जी स्मार्टफोन 6.9 इंच का इनर डिस्प्ले दिया है, जबकि आउटर में 1.32 इंच की एमोलेड स्क्रीन मिलती है। इनका रेजलूशन 1,080×2,640 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। पावर के लिए हैंडसेट में MediaTek Dimensity 8050 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 256GB स्टोरेज और 8GB रैम दी गई है। वहीं, यह फोन Android 13 पर काम करता है।

कैमरा डिटेल

फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 64MP का मेन लेंस और दूसरा 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

Tecno Phantom V Flip 5G स्मार्टफोन 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,000mAh की बैटरी के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलते जैसे स्पेक्स मिलते हैं।

Tecno Phantom V Flip 5G की कीमत

टेक्नो वी फ्लिप 5जी स्मार्टफोन की भारत में कीमत 49,999 रुपये है। इस कीमत में 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इस डिवाइस की अर्ली बर्ड सेल 1 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

Tecno V Fold की डिटेल

आपको याद दिला दें कि Tecno V Fold स्मार्टफोन को इस साल अप्रैल में पेश किया गया था। इस डिवाइस 7.85 इंच का 2K+ एलटीपीओ डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन के रिफ्रेश रेट को 10 से 120Hz के बीच सेट किया जा सकता है। इसमें मीडियाटेक 9000+ 5G चिपसेट मिलती है। साथ ही, फोन में 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज दी गई है।

टेक्नो वी फोल्ड 5000mAh की बैटरी से लैस है। इसको 45W फास्ट चार्जिंग के जरिए चार्ज किया जा सकता है। इसमें वाई-फाई से लेकर ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट तक मिलता है। यह मोबाइल एंड्रॉइड 13 बेस्ड HiOS पर काम करता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language