comscore
18 Sep, 2023 | Monday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

2 हजार से कम में मिल रही धांसू स्मार्टवॉच, Amazon से सस्ते में खरीदने का मौका

Smartwatches under 2000 on amazon: अमेजन पर 2000 से कम में एक से बढ़कर एक स्मार्टवॉच मिल रही हैं, जिनके बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बताने जा रहे हैं।

Edited By: Ajay Verma

Published: Sep 18, 2023, 12:00 PM IST

noise
noise

Story Highlights

  • अमेजन पर स्मार्टवॉच सस्ती मिल रही हैं।
  • इन स्मार्टवॉच में बड़ी बैटरी दी गई है।
  • इन वॉच में लेटेस्ट फीचर मिलते हैं।

Smartwatches under 2000 on amazon: शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया पर हर रेंज की स्मार्टवॉच मौजूद हैं। इन सभी स्मार्टवॉच में शानदार डिस्प्ले और बड़ी बैटरी दी गई है। इन वॉच में कई स्पोर्ट्स मोड के साथ-साथ हार्ट-रेट ट्रैकर और कैमरा कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं। ऐसे में अगर आप अपने लिए नई स्मार्टवॉच खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो हम आपको इस आर्टिकल में अमेजन पर मौजूद कुछ स्मार्टवॉच के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप 2000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं स्मार्टवॉच और उन पर मिलने वाले ऑफर की डिटेल।

Fire-Boltt Phoenix Pro

Fire-Boltt Phoenix Pro की कीमत 1,599 रुपये है। इसकी कीमत में 87 प्रतिशत की कटौती की गई है। इसकी बॉडी में मेटल का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 1.39 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 240*240 पिक्सल है। इस वॉच में 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, वॉच में एआई वॉइस असिस्टेंट के साथ इन-बिल्ट गेम दिए गए हैं। वहीं, यह वॉच हार्ट रेट ट्रैकर जैसे हेल्थ फीचर्स से लैस है।

Noise Twist Pro

Noise की यह स्मार्टवॉच 1.4 इंच के एचडी डिस्प्ले के साथ आती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 550 निट्स है। इसमें म्यूजिक से लेकर वॉल्यूम कंट्रोल करने तक की सुविधा दी गई है। वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा, वॉच में 300mAh की बैटरी दी गई है, जिसको लेकर दावा किया गया कि इसकी बैटरी नॉर्मल यूसेज में 7 दिन तक चलती है, जबकि कॉलिंग मोड में 2 दिन का बैकअप मिलती है। इसकी बैटरी को 5W के पावर एडेप्टर से चार्ज किया जा सकता है। इसकी कीमत 1,799 रुपये है और इसे अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है।

CrossBeats Hustl

CrossBeats Hustl स्मार्टवॉच का डिजाइन एप्पल वॉच जैसा है। इस वॉच में 2.01 इंच का बड़ा डिस्प्ले है। इसमें स्पीकर और माइक्रोफोन लगा है, जिसके जरिए ब्लूटूथ कॉलिंग की जा सकती है। फिटनेस को ध्यान में रखकर स्मार्टवॉच में 125 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इस वॉच में हार्ट-रेट और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने की सुविधा दी गई है। इसके अलावा, स्मार्टवॉच में क्राउन-बटन के साथ-साथ मल्टीपल वॉच फेस और कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन जैसे स्मार्ट फीचर मिलते हैं। इसकी बैटरी फुल चार्ज में 10 दिन तक चलती है। अमेजन से इस वॉच को 1,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Author Name | Ajay Verma

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language